टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Shiv Sena vs Rebel: कसाब को भी नहीं मिली थी इतनी..., आदित्य ठाकरे का बागी विधायकों की सुरक्षा पर बड़ा बयान

महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित एकनाथ सिंदे (Eknath Sinde)राज्य के मुख्यमंत्री बनन गए है। जिसको लेकर अब अरोप प्रतिरोप का दौरा शुरू हो गया हैं..

03:18 PM Jul 03, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित एकनाथ सिंदे (Eknath Sinde)राज्य के मुख्यमंत्री बनन गए है। जिसको लेकर अब अरोप प्रतिरोप का दौरा शुरू हो गया हैं..

shivsena vs rebel news: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित एकनाथ सिंदे (Eknath Sinde)राज्य के मुख्यमंत्री बनन गए है। जिसको लेकर अब अरोप प्रतिरोप का दौरा शुरू हो गया हैं। इस क्रम मे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने रविवार को एकनाथ शिंदे (Shiv Sena leader Aaditya Thackeray) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बागी विधायकों को कड़ी सुरक्षा प्रदान करने पर हमला बोला। ठाकरे ने कहा आतंकवादी अजमल कसाब, जो 26/11 (26/11 Mumbai terror attack) के मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता थे, उसके पास भी ऐसी सुरक्षा नहीं थी। “आपको किस बात का डर है? कि आपके कुछ विधायक भाग जाएं? इतना डर ​​क्यों?” आपको बता दें कि ठाकरे ने रविवार के महत्वपूर्ण अध्यक्ष चुनाव से पहले ये कहा। 
Advertisement
मालूम हो महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीते चुके (Rahul Narvekar Maharashtra Assembly Speaker),हैं।
आदित्य ने कहा
बता दें कि  आदित्य ने आरे जंगल (Aarey forest) और महाराष्ट्र विद्रोह के मुद्दे पर भी मीडियाकर्मियों से लंबी बातचीत की। आरे के मुद्दे पर, उन्होंने कहा कि उन्हें विरोध में शामिल होना था, लेकिन अध्यक्ष चुनाव के(election of the President) कारण उन्हें चूकना पड़ा। आरे कॉलोनी में मेट्रो कार शेड परियोजना को फिर से शुरू करने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए नई सरकार से आग्रह करते हुए, आदित्य ने कहा, “हमारे प्रिय मुंबई पर हमारे लिए नफरत मत डालो।”
 गुट ने शिवसेना विधायक दल का कार्यालय बंद कर दिया 
चुनाव से पहले शिंदे खेमे और उद्धव खेमे दोनों के कार्यालय पर दावा करने के बाद बंद दरवाजे पर शिवसेना कार्यालय को (Shiv Sena office) सील करने का नोटिस आने के बाद विधान भवन में हंगामा मच गया। आदित्य ने स्पष्ट किया कि उनके गुट ने शिवसेना विधायक दल का )Shiv Sena Legislature Party) कार्यालय बंद कर दिया। आदित्य ने कहा, “हमें एक साथ सदन जाना है, कार्यालय की चाबियां हमारे पास हैं। उन्होंने हमारे कुछ विधायकों को बंद कर दिया था। अगर हमने कार्यालय बंद कर दिया है तो क्या बड़ी बात है।
Advertisement
Next Article