ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले Team India के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल
Shivam Dube Injury: ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से ठीक पहले Team India के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर Shivam Dube चोटिल हो गए हैं। Ranji Trophy 2025-26 सीजन में मुंबई की ओर से खेलने वाले दुबे को पीठ में अकड़न की शिकायत है, जिसके चलते उन्हें जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले मैच से बाहर होना पड़ा है।
दुबे को यह चोट ऐसे समय में आई है जब वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 स्क्वाड का हिस्सा हैं। यही वजह है कि दुबे मंगलवार शाम श्रीनगर से सीधे मुंबई लौट आए और फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
Shivam Dube Injury: शानदार फॉर्म में हैं दुबे

शिवम दुबे का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। एशिया कप 2025 में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए तीन ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और 22 गेंदों पर 33 रन की अहम पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

शिवम दुबे का निकट भविष्य में रणजी में खेलना मुश्किल लग रहा है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस बीच मुंबई की टीम में मुशीर खान की वापसी हुई है, जो पिछले सीजन में सड़क दुर्घटना में गर्दन और कॉलर-बोन की चोट के कारण बाहर थे। वहीं उनके भाई सरफराज खान भी इंजरी से उबरकर टीम में लौट आए हैं।
गौरतलब है कि इस सीजन मुंबई की कमान शार्दुल ठाकुर के हाथों में है, जो अजिंक्य रहाणे की जगह टीम की कप्तानी करेंगे।
Also Read: 304 दिन के बाद भी नहीं सुधरे Prithvi Shaw, वापसी के साथ ही 0 पर हुए ढेर