For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shivangi Joshi Looks: Traditional Outfits में शिवांगी का जलवा, लें Fashion Tips

गर्मियों में शिवांगी का प्रिंटेड कॉटन कुर्ता है परफेक्ट चॉइस

02:32 AM Apr 05, 2025 IST | Prachi Kumawat

गर्मियों में शिवांगी का प्रिंटेड कॉटन कुर्ता है परफेक्ट चॉइस

shivangi joshi looks  traditional outfits में शिवांगी का जलवा  लें fashion tips

शिवांगी का ये प्रिंटेड कॉटन कुर्ता गर्मियों में पहनने के लिए एक परफेक्ट चॉइस है

इस कुर्ते के साथ शिवांगी ने झुमके और रिंग स्टाइल की है

इस ट्रेडिशनल ब्लैक कुर्ते में शिवांगी बहुत सुन्दर लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने हैवी इयररिंग्स पहनी हैं

Kajol Devgan Saree Looks: काजोल के साड़ी लुक्स से लें Fashion Tips

शिवांगी का ये खूबसूरत पिंक घेर वाला लहंगा एक प्रिंसेस वाइब दे रहा है

इस लहंगे के साथ शिवांगी ने एक बोल्ड डिज़ाइन का ब्लाउज स्टाइल किया है

अपने लुक को और सुन्दर बनाने के लिए उन्होंने हैवी इयररिंग्स और मांग टिका स्टाइल किया है

इस ब्लू बनरसी साड़ी में शिवांगी जोशी बहुत खूबसूरत लग रही हैं

ऐसी साड़ियां पहनने में कम्फर्टेबल और दिखने में सुन्दर लगती हैं

Sobhita Dhulipala Skin Care Tips: शोभिता के स्किन केयर Routine में घी और नारियल तेल शामिल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×