For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shivansh Tyagi और kashish malik ने वियतनाम में किया भारत का नाम रोशन

02:27 PM Jul 02, 2025 IST | Juhi Singh
shivansh tyagi और kashish malik ने वियतनाम में किया भारत का नाम रोशन

भारत के दो ताइक्वांडो खिलाड़ी शिवांश त्यागी और कशिश मलिक ने वियतनाम में हुए इंटरनेशनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में शिवांश त्यागी ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि कशिश मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। जब ये दोनों खिलाड़ी भारत लौटे तो दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। उनके परिवार वाले, दोस्तों और फैंस ने फूल-मालाएं पहनाकर और तालियों की गूंज के साथ उनका सम्मान किया।

शिवांश त्यागी ने टूर्नामेंट के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड अपने नाम किया। उन्होंने जीत के बाद कहा, "मैं बहुत खुश हूं, लेकिन यहीं रुकना नहीं चाहता। मेरा लक्ष्य है कि मैं लगातार देश के लिए मेडल जीतता रहूं। इसके लिए मैं मेहनत करता रहूंगा।" शिवांश की इस जीत से भारत को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में और मजबूत पहचान मिली है।

वहीं, कशिश मलिक, जो कि पहले से ही एक अनुभवी और सफल ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं, उन्होंने भी एक बार फिर साबित किया कि वह कितनी शानदार एथलीट हैं। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने करियर में एक और इंटरनेशनल मेडल जोड़ा। कशिश की यह जीत महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है और भारत की ताकत को महिला कैटेगिरी में भी दिखाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×