राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार को समर्थन देंगे शिवपाल, कहा-जहां हमें बुलाया जाएगा, हम उसे...
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है।
11:45 AM Jul 09, 2022 IST | Desk Team
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) के अध्यक्ष शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में एनडीए उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाए जाने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया।
शिवपाल यादव ने कहा कि मैंने बहुत पहले कहा था जहां हमें बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे। न तो समाजवादी पार्टी ने मुझे फोन किया, न ही मेरा वोट मांगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल मुझे आमंत्रित किया जहां मैंने एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें वोट देने का फैसला किया। इससे पहले भी राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे तो न तो हमें समाजवादी पार्टी ने बुलाया और न ही वोट मांगा। उस समय रामनाथ कोविंद जी ने वोट मांगा तो हमने दिया।
अखिलेश की राजनीतिक अपरिपक्वता के कारण पार्टी छोड़ रहे हैं नेता
शिवपाल ने कहा, अखिलेश यादव में राजनीतिक परिपक्वता की कमी के कारण समाजवादी पार्टी कमजोर होती जा रही है और कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। मुझे पार्टी की बैठकों में आमंत्रित नहीं किया जाता है। मुझे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया गया था।
उन्होंने कहा कि अगर वह (अखिलेश यादव) मेरे सुझावों को गंभीरता से लेते, तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति बिल्कुल अलग होती। सपा के कई गठबंधन अब उनका साथ छोड़ रहे हैं और इसका कारण है सपा प्रमुख की राजनीतिक अपरिपक्वता है।
Advertisement
Advertisement