Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Shivraj Singh Chauhan ने MP High Court के मुख्य जज को लिखा पत्र, मांगी माफी !

01:28 PM Dec 16, 2023 IST | Srishti Khatri
Shivraj Singh Chauhan

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शुक्रवार को एमपी हाई कोर्ट के मुख्य जज रवि मलिमथ को पत्र लिखा। पत्र में उन्होने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के दो सदस्यों को लेकर मुख्य जज से माफी मांगी है। दरअसल ग्वालियर में एक बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए जबरन जज की कार की चाबी छीन लेने के आरोप में दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है।

शिवराज ने पत्र में क्या लिखा

शिवराज सिंह ने पत्र में दोनों छात्रों की गलती के लिए माफी मांगी है। उन्होने पत्र में लिखा, ‘चूंकि ये पवित्र कार्य के लिए किया गया एक अलग तरह का अपराध है और जीवन बचाने के लिए मानवीय आधार पर किया गया है, इसलिए ये माफ करने लायक है। हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा का इरादा अपराध का नहीं था इसलिए उनके भविष्य को देखते हुए उन्हे माफ कर दें।‘

वहीं संबंधित मामले में न्यायधीश संजय गोयल ने दोनों की जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी। उन्होने कहा था कोई व्यक्ति मदद विनम्रता से मांगता है, ताकत से नहीं। एंबुलेंस बीमार व्यक्ति को ले जाने के लिए मौके पर पहुंची थी।

क्या है पूरा मामला ?

सोमवार को पुलिस ने ABVP ग्वालियर के सचिव 22 वर्षीय हिमांशु श्रोत्रिय और उप सचिव 24 वर्षीय सुकृत शर्मा गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, छात्रों ने हार्ट अटैक से पीड़ित कुलपति रणजीत सिंह की जान बचाने के लिए ग्वालियर में रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी जज की कार की चाबी ड्राइवर से जबरन छीन ली थी। हालांकि अस्पताल पहुंचने में देरी होने पर कुलपति की जान नहीं बच पाई। कार छीनने के लिए  छात्रों के खिलाफ डकैती का केस दर्ज किया गया है। बुधवार को दोनों छात्रों की जमानत खारिज कर दी गई। दोनों छात्र फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article