शोएब अख्तर ने बेटे के लिए मांगा आशीर्वाद, हरभजन सिंह ने ट्रोल करते हुए कहा- स्पीड कम नहीं हुई...
क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं। दोनों के बीच के कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी याद किए जाते हैं।
06:23 AM Nov 15, 2019 IST | Desk Team
क्रिकेट की दुनिया में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं। दोनों के बीच के कई ऐसे किस्से हैं जो आज भी याद किए जाते हैं। जितने कड़े दुश्मन भारत और पाकिस्तान मैदान के अंदर हैं उतने ही अच्छे दोस्त यह मैदान के बाहर हैं।
Advertisement
अक्सर देखा गया है कि सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच हंसी मजाक चलता है। ऐसा ही एक वाकया एक बार फिर देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की टांग खींचते हुए नजर आए भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह। दोनों की मजाकिया बातचीत ने एक बार फिर उनके फैन्स को हसंने का मौका दे दिया।
शोएब अख्तर और हरभजन सिंह भिड़ चुके हैं क्रिकेट के मैदान पर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। अपने समय में शोएब अख्तर ने अपनी घातक गेंदबाजी से दिग्गज खिलाड़ियों की नाक में दम कर रखा था। माना जाता था कि बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने में शोएब अख्तर का कोई मेल नहीं है।
अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को शोएब अख्तर अपनी तूफानी गति से परेशान कर देते थे। भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के इस पूर्व गेंदबाज को अपनी जादुई बातों से क्लीन बोल्ड कर दिया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच हुई मजाकिया बातचीत खूब वायरल हो रही है।
शोएब को हरभजन सिंह ने ऐसे दी बधाई
बता दें कि ट्विटर पर अपने दूसरे बेटे के साथ शोएब अख्तर ने एक तस्वीर पोस्ट की है। इस साल जुलाई में दूसरी बार शोएब अख्तर पिता बने हैं। साल 2014 में शोएब अख्तर ने शादी की थी। 7 नवंबर 2016 में शोएब अख्तर पहली बार पिता बने थे। शोएब अख्तर के बड़े बेटे का नाम मोहम्मद मिकाईल अली है।
ट्विटर पर अपने दूसरे बेटे के साथ शोएब अख्तर ने तस्वीर पोस्ट करके लोगों ने आशीर्वाद मांगा है। हरभजन सिंह ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है। शोएब अख्तर की इस पोस्ट पर हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए कहा, भगवान बेटे को आशीर्वाद दे, बधाई, स्पीड कम नहीं हुई भाई।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की शानदार जीत पर शोएब अख्तर ने कमेंट करते हुए कहा था कि अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने साबित कर दिया कि वह असली बॉस हैं।
Advertisement