Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ShaRa के फैंस के लिए झटका, शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने ब्रेकअप का कर डाला ऐलान

टीवी इंडस्ट्री का एक लेटेस्ट कपल ShaRa इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। कभी इन दोनों के ब्रेकअप की रूमर्स आती है तो कभी इनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो जाती है। ऐस में अब राकेश और शमिता ने अपने फैंस को अपने रिश्ते पर क्लैरिटी दे दी है। अब इन दोनों ने साफ़ कर दिया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

10:57 AM Jul 27, 2022 IST | Desk Team

टीवी इंडस्ट्री का एक लेटेस्ट कपल ShaRa इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। कभी इन दोनों के ब्रेकअप की रूमर्स आती है तो कभी इनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो जाती है। ऐस में अब राकेश और शमिता ने अपने फैंस को अपने रिश्ते पर क्लैरिटी दे दी है। अब इन दोनों ने साफ़ कर दिया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।

टीवी इंडस्ट्री का एक लेटेस्ट कपल ShaRa इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। कभी इन दोनों के ब्रेकअप की रूमर्स आती है तो कभी इनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो जाती है। ऐसे में फैंस काफी कन्फ्यूज़ है की आखिर हो क्या रहा है? क्या ये दोनों अभी भी साथ है या इनकी राहें जुदा हो चुकी है। ऐस में अब राकेश और शमिता ने अपने फैंस को अपने रिश्ते पर क्लैरिटी दे दी है। अब इन दोनों ने साफ़ कर दिया है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।  
Advertisement
बता दे, शमिता शेट्टी और राकेश बापट का कनेक्शन ‘बिग बॉस ओटीटी’ से शुरू हुआ था। जहां वो पहली बार मिले। शो में उनके बीच नजदीकियां दिखीं और दोनों को प्यार हो गया। बाहर आने के बाद भी वो कई इवेंट्स और पार्टियों में साथ दिखते थे। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके बीच अनबन की खबरें आ रही थीं। बीच में उनके बीच सुलह भी हो गई लेकिन वो फिर अलग हो गए। अब शमिता और राकेश ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया है। 
दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है। शमिता ने बताया कि वो और राकेश अब रिलेशनशिप में नहीं हैं। शमिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे लगता है यह साफ़ करना जरूरी है…राकेश और मैं अब साथ नहीं हैं… कुछ समय से नहीं हैं लेकिन ये म्यूजिक वीडियो उन सभी खूबसूरत फैन्स के लिए है जिन्होंने हमें इतना प्यार और सपोर्ट दिया। अपना प्यार यूं हीं हम पर बरसाते रहें। यही पॉजिटिविटी है। आप सभी का प्यार और आभार।’  
शमिता के बाद राकेश बापट ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर अपने ब्रेकअप के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, ‘मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं कि अब शमिता और मैं साथ में नहीं है। किस्मत ने हमें बहुत ही असामान्य परिस्थितियों में मिलाया। इतने प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ShaRa फैमिली।’
‘एक प्राइवेट पर्सन होने के नाते मैं यह सार्वजनिक तौर पर ऐलान नहीं करना चाहता था कि हम अलग हो गए हैं। हालांकि मुझे महसूस हुआ कि अपने फैन्स को इसकी जानकारी देनी चाहिए। मुझे इस बात का ध्यान है कि इससे आपका दिल टूट जाएगा लेकिन उम्मीद है आप अलग होने के बावजूद प्यार बरसाते रहेंगे। आपके सपोर्ट के लिए शुक्रिया। ये म्यूजिक वीडियो आप सभी को समर्पित है।’
Advertisement
Next Article