उद्धव ठाकरे को झटका, शिवसेना (यूबीटी) के 11 पूर्व पार्षद हुए शिंदे गुट में शामिल
नासिक में शिवसेना (यूबीटी) के 11 पूर्व पार्षद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले पार्टी के गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) में शामिल हो गये हैं।
08:20 PM Dec 16, 2022 IST | Desk Team
नासिक में शिवसेना (यूबीटी) के 11 पूर्व पार्षद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाले पार्टी के गुट (बालासाहेबांची शिवसेना) में शामिल हो गये हैं।सूत्रों ने बताया कि विपक्ष के पूर्व नेता अजय बोरास्ते, सूर्यकांत लावते, सुवर्णा मटाले, आर डी ढोंगडे, ज्योति खोले, सुदाम डेमसे, जयश्री खरजुल, प्रताप मेहरोलिया, चंद्रकांत खडे, पूनम मोगरे और राजू लावते शिंदे गुट में शामिल हो गये।उन्होंने बताया कि उनके साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सचिन भोसले भी शिंदे गुट के साथ हो गये।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि उन सभी ने बृहस्पतिवार देर रात को मुंबई में मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ में भेंट की और उनके गुट में शामिल हो गये।जिला अभिभावक मंत्री दादा भूसे और सांसद हेमंत गोडसे भी इस मौके पर मौजूद थे।किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए अजय बोरास्ते के घर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने बुधवार को नासिक में संवाददाताओं से बातचीत में इस बात से इनकार किया था कि पार्टी में कोई मतभेद है।शिवेसना के (यूबीटी) के जिला प्रमुख विजय करांजकार ने शुक्रवार को यह कहते हुए बोरास्ते पर निशाना साधा कि पिछले 12 सालों में जिस पार्टी में उन्हें कई पद मिले, उसे (उस पार्टी को) वह छोड़ रहे हैं।
Advertisement