Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

16 घंटे तक शूटिंग...Huma Qureshi ने फिल्म Maalik के गाने "दिल थाम के" को लेकर शेयर किया एक्सपीरियंस

Rajkummar Rao की फिल्म Maalik का रिलीज हुआ “दिल थाम के” गाना

03:57 AM Jun 21, 2025 IST | IANS

Rajkummar Rao की फिल्म Maalik का रिलीज हुआ “दिल थाम के” गाना

राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ के निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म का नया गाना ‘दिल थाम के’ सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। नए गाने के बारे में बात करते हुए हुमा कुरैशी ने कहा, “मैं एक साथ कई फिल्मों और शूट्स में व्यस्त थी, लेकिन यह गाना तो जैसे मेरे लिए सोने पे सुहागा था।

मुंबई, 21 जून (आईएएनएस)। राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ के निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म का नया गाना ‘दिल थाम के’ सोशल मीडिया पर रिलीज किया है। इसमें हुमा कुरैशी ने दमदार डांस किया है। गाना काफी जोशीला है। इसे सचिन-जिगर की जोड़ी ने तैयार किया है। वहीं इसके लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। रश्मीत कौर और राणा मजूमदार ने इस गाने को गाया है।

नए गाने के बारे में बात करते हुए हुमा कुरैशी ने कहा, “मैं एक साथ कई फिल्मों और शूट्स में व्यस्त थी, लेकिन यह गाना तो जैसे मेरे लिए सोने पे सुहागा था। मुझे डांस करना बहुत पसंद है, और जब मुझसे इस गाने के बारे में बात की गई, तो मैंने तुरंत हां कह दिया। ‘दिल थाम के’ पर परफॉर्म करना मेरे लिए बहुत मजेदार अनुभव था, और इस गाने में लोग मुझे पूरी तरह से अलग, देसी और मस्ती भरे अंदाज में देखेंगे।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, “शूट के आखिरी दिन मुझे सेट पर काफी देर तक रुकना पड़ा। मैंने 16 घंटे तक शूट किया। लेकिन गाना रिलीज होने पर मेरी पूरी मेहनत अब सफल रही। राजकुमार राव के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव होता है। मैं चाहती हूं कि लोग यह गाना सुनें और अपनी प्रतिक्रिया दें।”

World Music Day पर Pankaj Tripathi को आई KK की याद, बोलें: “उनके गाने…”

हुमा कुरैशी ने यह गाना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, “‘मालिक’ के जश्न में मल्लिका हुमा का स्वागत कीजिए, दिल थाम के रहिए… आग लगने वाली है! गाना अब रिलीज हो चुका है। 11 जुलाई को सिर्फ सिनेमाघरों में ‘मालिक’ से मिलने आ जाना।”

इससे पहले, फिल्म के मेकर्स ने गाना ‘नामुमकिन’ रिलीज किया था, जिसमें राजकुमार और मानुषी छिल्लर की जोड़ी देखने को मिली थी। इसमें प्रोसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे कई जाने-माने कलाकार हैं। फिल्म का निर्माण टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। ‘मालिक’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Next Article