Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Panchayat Season 4' की शूटिंग शुरू, सेट से सामने आई सचिव जी और प्रधान जी की झलक

मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग ने ‘पंचायत सीजन 4’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं.

06:30 AM Oct 30, 2024 IST | Anjali Dahiya

मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग ने ‘पंचायत सीजन 4’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं.

प्राइम वीडियो की पॉपुलर सीरीज ‘पंचायत’ का हर सीजन शानदार और कामयाब रहा. इस साल वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब फैंस सीरीज के अगले सीजन यानी ‘पंचायत 4’ का इंतजार कर रहे हैं. तो हम आपको बता दें कि इस मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज पंचायत के चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है.

भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में दिल जीतने के बाद, पॉपुलर कॉमेडी-ड्रामा फिर से एक्शन में आ गया है और इसके चौथे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. प्राइम वीडियो स्ट्रीमिंग ने ‘पंचायत सीजन 4’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय और फैजल मलिक पंचायत के अगले रोमांचक चैप्टर को ऑफिशियल स्टार्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

तस्वीरों में दिखी स्टार कास्ट

पहली तस्वीर में जितेंद्र कुमार चंदन रॉय के साथ बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो फुलेरा के बोर्ड की है जिसमें शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दी गई है. अगली तस्वीर में प्रह्लाद चा यानी फैजल मलिक दूसरे कलाकारों के साथ मुस्कुराते दिख रहे हैं. वहीं कई फोटोज में प्रधान जी भी नजर आ रहे हैं.

‘पंचायत सीजन 4’ की स्टार कास्ट

‘पंचायत सीजन 4’ को द वायरल फीवर (TVF) बना रही है, जिसे दीपक कुमार मिश्रा ने क्रिएट, चंदन कुमार ने लिखा और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में प्यारे सचिव जी की भूमिका में जितेंद्र कुमार लीड रोल में हैं, साथ ही रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे असाधारण कलाकार भी अहम रोल्स में हैं. 

Advertisement

कब रिलीज होगी ‘पंचायत सीजन 4’?

ओरिजनल कलाकारों के साथ-साथ फैंस पंचायत में नए किरदारों को भी शामिल होते हुए देख सकते हैं. सीरीज की रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
Next Article