आपातकालीन हालात में हर किस्म की मुसीबत का डटकर सामना करने वाले NDRF के जवानों ने लगाएं सामूहिक वृक्षारोपण
देश में आपातकालीन हालात के दौरान हर किस्म की मुसीबतों का डटकर सामना करने वाले एन.डी.आर.एफ के जवान और अधिकारीगण मौका मिलने पर अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में गुरेज नहीं करते।
01:33 PM Aug 31, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
लुधियाना : देश में आपातकालीन हालात के दौरान हर किस्म की मुसीबतों का डटकर सामना करने वाले एन.डी.आर.एफ के जवान और अधिकारीगण मौका मिलने पर अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में गुरेज नहीं करते। इसी क्रम में लुधियाना के नजदीक लाडोवाल कैम्प में 7वी एन.डी.आर.एफ वाहनी के जवानों ने सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
Advertisement
Advertisement
कैम्प के कमांडर श्री डी.एल जाखड़ (सहायक सेनानी) ने इस फर्जरूपी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मोके कैम्प के सभी अधिकारियों और जवानों के द्वारा वातावरण को शुद्ध रखने और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद 500 के करीब पौधे लगाएं गए।
Advertisement
इस वृक्षरोपण कार्यक्रम में टीम कमांडर सुशील कुमार, टीम कमांडर रामलाल हराण, टीम कमांडर हरिओम, टीम कमांडर षडानन और टीम कमांडर कनहैया लाल अपने-अपने जवानों के साथ उपस्थित थे।
आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव और राहत कार्य करने के अलावा एन.डी.आर.एफ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, विश्व पर्यावरण दिवस आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।
– रीना अरोड़ा

Join Channel