Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोजमर्रा के कामों के लिए पोलीथीन का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए : चंदना चौधरी

बीमारी से भारत को मुक्त करने का लक्ष्य है इसके लिए हम सबको मीजल्स रूबेला से मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा तभी हम इसमें सफल हो पाएंगे।

07:27 PM Dec 30, 2018 IST | Desk Team

बीमारी से भारत को मुक्त करने का लक्ष्य है इसके लिए हम सबको मीजल्स रूबेला से मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा तभी हम इसमें सफल हो पाएंगे।

भागलपुर :  रोटरी विक्रमशिला पिंक द्वारा कम्बल वितरण सह मीजल्स रूबेला तथा पालीथीन बैन जागरूकता कार्यक्रमश फतेहपुर सबौर स्थित सूफी अंजुमन फतेहपुर हाल में आयोजन किया गयाद्य वहां लगभग 300 जरूरतमंद लोगों को कम्बल के साथ-साथ स्वेटर, मफलर,टोपी, मौजे, बच्चे के खिलौने ए टाफियां-बिस्कुट तथा कपड़े के थैले का वितरण किया गया। कार्यक्रम में इस बात पर प्रकाश डाला गया की क्यों एमआर का टीकाकरण कराना हर बच्चों के लिए जरुरी है और किस तरह के बच्चों का यह टीकाकरण नहीं कराना चाहिए और यह भी बताया की 2020 तक जो इस बीमारी से भारत को मुक्त करने का लक्ष्य है इसके लिए हम सबको मीजल्स रूबेला से मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा तभी हम इसमें सफल हो पाएंगे।

अध्यक्ष चंदना चौधरी ने नव वर्ष के शुभकामनाएं देते कहा कि हमें रोजमर्रा के कामों के लिए पोलीथीन का उपयोग बिलकुल नहीं करना चाहिए इससे बहुत हद तक हम नाले जाम, गंगा प्रदूषण, मिट्टी प्रदुषण एवं वायु प्रदुषण को रोक सकते हैं तथा जो जानवर पोलीथीन सहित फेंका हुआ अनाज खाकर बीमार हो रहें हैं उन्हें भी बचाया जा सकेगा और इस तरह हम पर्यावरण को सुरक्षित और खुद को स्वस्थ रखने मनी सफल हो सकते हैं। मौके पर आरटीएन प्रवीन सिंह कुशवाहा चेयरपर्सन चाइल्ड डेवलपमेंट पिंक की अध्यक्ष चंदना चौधरी, सचिव मोनिका महेशेका, किरण गोस्वामी, हीना परवीन, बबिता साह, अंजना प्रकाश, रेखा डिडवानिया देबजानी सरकार, अनीता अनवर, शिवानी पाण्डेय, मृदुला घोष, गिरिजा प्रसाद, अंजू झुनझुनवाला, शांता सिंह, मो.सारिक, बिजय आनंद, बिपिन बिहारी यादव, प्रशांत बनर्जी सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article