W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गाजा के लोगों के साथ दिखाएं एकजुटता' असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी से की ये अपील

10:04 AM Oct 15, 2023 IST | Rakesh Kumar
गाजा के लोगों के साथ दिखाएं एकजुटता  असदुद्दीन ओवैसी ने pm मोदी से की ये अपील

इजरायल के गाजा पट्टी पर धावा बोलने के बाद गाजा में अब तक 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल ने हमास को धमकी देते हुए कहा है कि जब तक वो बंधक बनाए हुए लोगों को नहीं छोड़ेगा। तब तक गाजा पट्टी में बिजली, पानी और खाने के सामानों की आपूर्ति नहीं की जाएगी। वहीं अब सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी से गाजा के लोगों को सहायता देने के लिए अपील की है।

Advertisement

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया

Advertisement

हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शैतान और युद्ध अपराधी बताया. ओवैसी ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि वो गाजा के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं. उन्होंने कहा कि भारत को गाजा के लोगों की मदद करनी चाहिए। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि हम जिंदा कौम हैं, जब तक हम जिंदा है तो दुनिया जिंदा है।

Advertisement

अब तक इतने लोगों की गई जान

मालूम हो कि इस युद्ध में अब तक 2215 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं, जबकि घायलों की संख्या 8,714 है। ये सभी गाजा में हुई इजरायली एयरस्ट्राइक में हताहत हुए हैं। मरने वालों में 700 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं वेस्ट बैंक में अब तक 50 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इजरायल की अगर बात करें तो इजरायल में मारे जाने वाले लोगों की संख्या 1300 है, जबकि 3400 लोग घायल हुए हैं. फलस्तीन अथॉरिटी के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से गाजा पट्टी में मानवीय कॉरिडोर खोलने की इजाजत देने को कहा है, ताकि लोगों तक खाना और ईंधन पहुंचाया जा सके।

Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×