W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shraddha Murder Case : दोस्त का दावा, आफताब से अलग होना चाहती थी श्रद्धा, लेकिन...

…जिस आफताब के लिए श्रद्धा अपने परिवार से बगावत कर महाराष्ट्र छोड़ दिल्ली में आकर रहने लगी थी, उसी ने उसकी हत्या कर शव के 30 से ज्यादा टुकड़े किए। लिव इन पार्टनर के मर्डर की इस वारदात में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

11:23 AM Nov 15, 2022 IST | Desk Team

…जिस आफताब के लिए श्रद्धा अपने परिवार से बगावत कर महाराष्ट्र छोड़ दिल्ली में आकर रहने लगी थी, उसी ने उसकी हत्या कर शव के 30 से ज्यादा टुकड़े किए। लिव इन पार्टनर के मर्डर की इस वारदात में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

shraddha murder case   दोस्त का दावा  आफताब से अलग होना चाहती थी श्रद्धा  लेकिन
Advertisement
…जिस आफताब के लिए श्रद्धा अपने परिवार से बगावत कर महाराष्ट्र छोड़ दिल्ली में आकर रहने लगी थी, उसी ने उसकी हत्या कर शव के 30 से ज्यादा टुकड़े किए। लिव इन पार्टनर के मर्डर की इस वारदात में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। श्रद्धा के दोस्त ने बताया कि श्रद्धा आफताब से अलग होना चाहती थी, लेकिन वो ऐसा कर नहीं सकी।
Advertisement
दिल्ली के महरौली इलाके में पांच महीने पहले आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के मकसद से आफताब ने श्रद्धा की लाश के  35 टुकड़े कर अलग-अलग स्थानों पर फेंके थे। इस हत्याकांड को लेकर श्रद्धा के दोस्तों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
दोस्तों ने बताई श्रद्धा और आफताब के रिश्ते की सच्चाई
श्रद्धा के दोस्त रजत शुक्ला ने बताया कि श्रद्धा और आफताब 2018 से रिलेशनशिप में थे। शुरू में दोनों खुशी-खुशी रहने लगे, फिर शारदा ने बताया कि आफताब उसे पीटता है और वह उसे छोड़ना चाहती थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकी। वे नौकरी के लिए दिल्ली चले गए थे।
Advertisement
…वो मार डालेगा
श्रद्धा के एक अन्य दोस्त लक्ष्मण नडार ने बताया कि श्रद्धा और आफताब के बीच हमेशा झगड़े हुआ करते थे। जुलाई में श्रद्धा ने वॉट्सऐप के जरिए उससे कॉन्टैक्ट भी किया था। तब श्रद्धा काफी डरी हुई थी। उसने कहा कि अगर वह उस रात उसके (आफताब) के साथ रही तो वह उसे मार डालेगा।
लक्ष्मण ने आगे कहा कि कुछ दोस्तों के साथ मिलकर उसने छतरपुर के घर से श्रद्धा को रेस्क्यू किया था। तब उन लोगों ने आफताब को चेतावनी दी थी कि वे उसकी शिकायत पुलिस में कर देंगे। लेकिन फिर आफताब के लिए श्रद्धा की कमिटमेंट देखकर उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं की। वे फिर साथ-साथ रहने लगे।
लक्ष्मण ने बताया कि सितंबर में यानी घटना के दो महीने बीतने के बाद जब श्रद्धा ने उससे कॉन्टैक्ट नहीं किया, तो उसे चिंता होने लगी। नडार ने कहा- श्रद्धा को मैंने कई मैसेज और कॉल किए लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। इससे मुझे उसकी टेंशन होने लगी। इस वजह से मैंने कॉमन फ्रेंड्स और बाकी लोगों से श्रद्धा के बारे में पूछना शुरू किया।
जब मुझे कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो आखिर में मैंने उसके भाई श्रीजय को बताया कि श्रद्धा ने कई महीनों से बातचीत नहीं की है और हमें पुलिस को सूचना देनी चाहिए। यह जानकारी मिलने के बाद श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत लिखवाई।
सिर्फ एक हथियार से हुए श्रद्धा के शव के टुकड़े
पुलिस के अनुसार श्रद्धा के शरीर को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था। आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था। मिनी आरी अभी तक बरामद नहीं हुई है।
आफताब-श्रद्धा के कॉमन फ्रेंड को पुलिस ने किया तलब
श्रद्धा की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने आफताब और श्रद्धा के एक कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। यह वह दोस्त है जिसने श्रद्धा के पिता को उसके सम्पर्क नहीं होने के बारे में सूचित किया था। आरोपी आफताब पूनावाला को महरौली थाने से लाया जा रहा है। अब उसे जंगल में उस जगह पर ले जाया जा रहा है जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के अंगों को ठिकाने लगाया था।
मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थी श्रद्धा : पिता 
श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने कहा कि मैं कभी भी आफताब के संपर्क में नहीं था। मैंने वसई में पहली शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं। मुझे भरोसा है दिल्ली पुलिस पर और जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। श्रद्धा अपने चाचा के करीब थीं, मुझसे ज्यादा बात नहीं करती थीं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×