Shraddha Murder Case : मैदानगढ़ी का वो तालाब, जिसमें आफताब ने फेंका श्रद्धा का सिर, खाली कराने में जुटी पुलिस
श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। जांच में जुटी पुलिस लगातार सबूत ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। पिछले तीन दिनों से पुलिस महरौली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
11:05 AM Nov 21, 2022 IST | Desk Team
श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। जांच में जुटी पुलिस लगातार सबूत ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है। पिछले तीन दिनों से पुलिस महरौली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। तीसरे दिन पुलिस को खोपड़ी का कुछ हिस्सा और शरीर के कुछ अन्य भाग मिले है। इन सभी चीजों को फॉरेंसिक के लिए भेज दिया है।
तालाब को खली करवाने में जुटी है पुलिस
आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस की टीम रविवार को महरौली के पास वाले तालाब में एमसीडी कर्मचारियों के साथ पहुंची। पुलिस उस तालाब को खाली करवाने में जुटी है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सिर को तालाब में फेंकने की बात की थी।गांव के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष महावीर प्रधान ने बताया कि हमें पता चला है कि तालाब में शरीर के कुछ टुकड़े फेंके गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है. इस तालाब से आसपास के इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती है. पुलिस इसका पानी निकालकर इसे खाली कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, आफताब और श्रद्धा 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जब परिवार वालों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया तो श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और पालघर के नायगांव शहर में पूनावाला के साथ रहने लगी।आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की गलादबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। आफताब ने श्रद्धा के शव को फ्रिज में करके रखा था. वह रोज रात को शव का एक टुकड़ा महरौली के जंगल में फेंकने जाता था। ये सिलसिला करीब 20 दिन तक जारी रहा। इतना ही नहीं वह श्रद्धा की हत्या के बाद भी उसी फ्लैट में में रह रहा था।
Advertisement
Advertisement

Join Channel