Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पहले मैच में जीत के साथ श्रेयस हुए खास लिस्ट में शामिल, शिखर भी नर्वस नाइंटीज की लिस्ट में

वहीं अब शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं 6 बार नर्वस नाइंटीज में आउट होने के साथ. तीसरे स्थान पर दादा यानि कि सौरभ गांगुली है और उनके नाम भी 6 बार 90 के पार आउट होने का रिकॉर्ड हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग है.

01:23 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team

वहीं अब शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं 6 बार नर्वस नाइंटीज में आउट होने के साथ. तीसरे स्थान पर दादा यानि कि सौरभ गांगुली है और उनके नाम भी 6 बार 90 के पार आउट होने का रिकॉर्ड हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग है.

कल भारत ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से मात दे दी. इस मैच के हीरो रहे शिखर धवन अपने शतक से तीन रन दूर रह गए. नर्वस नाइंटीज के लिस्ट में अब वो दादा की बराबरी कर चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी मदद से वो अपने एकदिवसीय करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही वो सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने यह कारनामा अपने 28वें मैच के 25वीं पारी में की है. श्रेयस के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी 25वीं पारी में ही 1000 रन पूरा किया था. वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन हैं. दोनों ने अपनी 24वीं पारी में 1000 का आंकड़ा छुआ था.
Advertisement
वहीं शिखर धवन के नर्वस नाइंटीज की बात करें तो भारत के खिलाड़ियों के लिए ये आम बात है. इस लिस्ट में वो काफी पीछे हैं और रहना भी चाहिए. सबसे पहले स्थान पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जो वनडे क्रिकेट में 17 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं. वहीं अब शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं 6 बार नर्वस नाइंटीज में आउट होने के साथ. तीसरे स्थान पर दादा यानि कि सौरभ गांगुली है और उनके नाम भी 6 बार 90 के पार आउट होने का रिकॉर्ड हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग है, जो 5-5 बार 90 से 100 रन के बीच बनाने का बाद आउट हो चुके हैं.
वहीं भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है. कप्तान धवन के मैन ऑफ द मैच वाली पारी से उन्होंने रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. वेस्टइंडीज में अब सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद वो तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. शिखर वेस्टइंडीज में 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अब तक 445 रन बनाए हैं. वही युवराज 14 मैच में 419 रन और रोहित इतने ही मैचों में 408 रन कैरेबियाई देश में बना चुके हैं. इस मामले में विराट कोहली पहले स्थान पर है, जिन्होंने वेस्टइंडीज में 15 मैच खेलकर 790 रन बना चुके हैं. वहीं धोनी भी 15 मैचों में 458 रन बनाए हैं.
तो शिखर धवन भले ही इंग्लैंड दौरे पर कुछ नहीं कर पाए थे, मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कप्तानी पारी भी खेली और अपने प्रदर्शन से फॉर्म का भी संकेत दे दिया.
Advertisement
Next Article