पहले मैच में जीत के साथ श्रेयस हुए खास लिस्ट में शामिल, शिखर भी नर्वस नाइंटीज की लिस्ट में
वहीं अब शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं 6 बार नर्वस नाइंटीज में आउट होने के साथ. तीसरे स्थान पर दादा यानि कि सौरभ गांगुली है और उनके नाम भी 6 बार 90 के पार आउट होने का रिकॉर्ड हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग है.
01:23 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team
कल भारत ने वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से मात दे दी. इस मैच के हीरो रहे शिखर धवन अपने शतक से तीन रन दूर रह गए. नर्वस नाइंटीज के लिस्ट में अब वो दादा की बराबरी कर चुके हैं. वहीं श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाते हुए 54 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसकी मदद से वो अपने एकदिवसीय करियर में 1000 रन भी पूरे कर लिए. इसके साथ ही वो सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है. उन्होंने यह कारनामा अपने 28वें मैच के 25वीं पारी में की है. श्रेयस के अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी 25वीं पारी में ही 1000 रन पूरा किया था. वहीं इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन हैं. दोनों ने अपनी 24वीं पारी में 1000 का आंकड़ा छुआ था.
Advertisement
वहीं शिखर धवन के नर्वस नाइंटीज की बात करें तो भारत के खिलाड़ियों के लिए ये आम बात है. इस लिस्ट में वो काफी पीछे हैं और रहना भी चाहिए. सबसे पहले स्थान पर हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जो वनडे क्रिकेट में 17 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं. वहीं अब शिखर धवन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं 6 बार नर्वस नाइंटीज में आउट होने के साथ. तीसरे स्थान पर दादा यानि कि सौरभ गांगुली है और उनके नाम भी 6 बार 90 के पार आउट होने का रिकॉर्ड हैं. चौथे और पांचवें स्थान पर विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग है, जो 5-5 बार 90 से 100 रन के बीच बनाने का बाद आउट हो चुके हैं.
तो शिखर धवन भले ही इंग्लैंड दौरे पर कुछ नहीं कर पाए थे, मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कप्तानी पारी भी खेली और अपने प्रदर्शन से फॉर्म का भी संकेत दे दिया.
Advertisement