W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shreyas Iyer ने तोड़ी Injury पर चुप्पी , क्या BGT में खेलेंगे Iyer

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कंधे की चोट की खबर पर चुप्पी तोड़ी है और उन दावों को खारिज किया है जिसमें बताया गया था कि यह बल्लेबाज चोट के कारण अगला रणजी मैच नहीं खेलेगा।

11:01 AM Oct 23, 2024 IST | Anjali Maikhuri

भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कंधे की चोट की खबर पर चुप्पी तोड़ी है और उन दावों को खारिज किया है जिसमें बताया गया था कि यह बल्लेबाज चोट के कारण अगला रणजी मैच नहीं खेलेगा।

shreyas iyer ने तोड़ी injury पर चुप्पी   क्या bgt में खेलेंगे  iyer

श्रेयस अय्यर काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बहार चल रहे हैं और उनकी इंजरी को लेकर काफी अफ़वाए फेल रहीं हैं श्रेयस अय्यर अभी चल रही है भारत और न्यूजीलैंड के बिच चल रही सीरीज का भी वो हिस्सा नहीं है भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कंधे की चोट की खबर पर चुप्पी तोड़ी है और उन दावों को खारिज किया है जिसमें बताया गया था कि यह बल्लेबाज चोट के कारण अगला रणजी मैच नहीं खेलेगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए श्रेयस ने लिखा कि कोई भी खबर चलाने से पहले अच्छे से होमवर्क कर लेना चाहिए। उन्होंने साथ ही इन खबरों को चलाने वाले लोगों पर अपना गुस्सा भी व्यक्त किया। बहुत सी मीडिया एजेंसीजने यह खबर छापी थी कि श्रेयस मुंबई के लिए अगला रणजी मैच चोट के कारण नहीं खेलेंगे। श्रेयस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘कोई भी खबर पब्लिश करने से पहले होमवर्क कर लेना चाहिए।’ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि श्रेयस 26 अक्तूबर से त्रिपुरा के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि कंधे की चोट के कारण वह बाहर हो गए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संकेत दिए हैं कि उन्हें कम से कम एक सप्ताह के आराम की जरूरत है

कुछ समय पहले श्रेयस ने मुंबई के दूसरे रणजी मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ 190 गेंदों पर एक सौ बयालीस रन बनाए थे। मुंबई को पहले मैच में बड़ौदा से हार मिली थी, लेकिन श्रेयस की पारी के दम पर मुंबई की टीम वापसी करने में सफल रही थी। श्रेयस ने उस मैच के बाद कहा था, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग बाहर क्या सोचते हैं, मुझे अपने शरीर को देखना होगा, क्योंकि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने कितनी प्रगति की है। उसके आधार पर, मैं सही निर्णय लूंगा और मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम मेरा समर्थन करेगी।

साल 2024 की जब शुरुआत हुई थी उस दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी इस बिच श्रेयस को टीम से बहार किया गया था इसके बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण उन्हें बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके लिए टीम की घोषणा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद 28 अक्तूबर को हो सकती है। फिलहाल इस बात के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि श्रेयस इस दौरे के लिए टीम का हिस्सा होंगे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×