इंग्लैंड वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे श्रेयस अय्यर, छोड़ा रणजी मैच
रोहित और श्रेयस ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के लिए रणजी छोड़ा
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर मुंबई के आखिरी रणजी ट्रॉफी लीग गेम से बाहर हो गए। मुंबई का ये मुकाबला 30 जनवरी से मेघालय के विरुद्ध एमसीए-बीकेसी मैदान पर खेला जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित किया था की वो लीग का आखिरी गेम नहीं खेलेंगे। रोहित और श्रेयस ने इस गेम से बाहर होने का फैसला इसलिए लिया है ताकि वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलु वनडे सीरीज की तैयारी कर सके।
बता दे रोहित और श्रेयस जैसे स्टार बल्लेबाज़ों के टीम में होने के बावजूद मुंबई घरेलु मैदान पर जम्मू-कश्मीर से हार गई थी।
एक सूत्र ने बताया, “अय्यर अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि वह वाइट बॉल क्रिकेट की तैयारी करेंगे, शर्मा और जायसवाल भी ऐसा ही करेंगे।” रोहित ने मुंबई के लिए पिछले मैच की दो इनिंग में 3 और 28 रन बनाए , श्रेयस ने 11 और 17 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने 4 और 26 रन बनाए।
नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए डिफेंडिंग चैंपियन को एकतरफा जीत दर्ज करनी होगी | वो इस वक्त ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर हैं, जिसमें जम्मू और कश्मीर 29 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है, वही बड़ौदा 27 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
मुंबई के तीन बल्लेबाज़ रोहित, श्रेयस अय्यर और जायसवाल को फरवरी के पहले हफ्ते में नागपुर पहुंचना होगा क्यूंकि वो भारत की स्क्वाड का हिस्सा हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु मैदान पर तीन वनडे खेलेंगी।
तीनों ही खिलाड़ी फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा है। भारतीय टीम इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दुबई के लिए रवाना होगी। ये मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा। भारत का पहला ग्रुप स्टेज मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होगा।