For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मौत की अफवाहों से परेशान हुए Shreyas Talpade, रूमर्स पर फूटा गुस्सा, बोले- 'मैं जिंदा हूं'

10:42 AM Aug 20, 2024 IST | Anjali Dahiya
मौत की अफवाहों से परेशान हुए shreyas talpade  रूमर्स पर फूटा गुस्सा  बोले   मैं जिंदा हूं

मौत की अफवाहों से नाराज हुए श्रेयस तलपड़े

श्रेयस तलपड़े ने अपने पोस्ट में लिखा- 'डियर ऑल, मैं आप सबको यह बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश और हेल्दी हूं। मुझे मेरे निधन का दावा करने वाली एक वायरल पोस्ट के बारे में पता चला है। जबकि मुझे लगता है कि मजाक का अपना स्थान है, जब इसका दुरुपयोग होता है, तो यह वास्तविक नुकसान पहुंचा सकता है। जिसकी शुरुआत शायद किसी ने मजाक के रूप में की थी, वह अब गैरजरूरी चिंता पैदा कर रही है और उन लोगों की भावनाओं के साथ खेल रही है जो मेरी परवाह करते हैं, खासकर मेरे परिवार की।'

 

Advertisement

मौत की अफवाह से बेटी परेशान हो गईः श्रेयस

इसके बाद श्रेयस तलपड़े ने इन अफवाहों के अपनी बेटी पर असर के बारे में भी बताया। अपने पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा- 'मेरी छोटी सी बेटी, जो हर दिन स्कूल जाती है, पहले से ही मेरी सेहत के बारे में चिंतित है और लगातार सवाल पूछती है और आश्वासन चाहती है कि मैं ठीक हूं। यह झूठी खबर उसके डर को और गहरा कर रही है, उसे अपने साथियों और शिक्षकों के अधिक सवालों का सामना करने के लिए मजबूर करती है, भावनाओं को भड़काती है जिसे हम एक परिवार के रूप में मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं।'

 

परिवार पर होता है बुरा असरः श्रेयस

'जो भी इस कंटेंट को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं उन सभी से इसके प्रभाव को समझते हुए इसे रोकने की अपील करता हूं। कई लोगों ने सच्चे दिल से मेरी भलाई के लिए प्रार्थना की है और यह निराशाजनक है कि हास्य का इस्तेमाल इस तरह से किया जाता है जो भावनाओं को ठेस पहुंचा सकता है, मेरे प्रियजनों को परेशान कर सकता है और हमारे जीवन को बाधित कर सकता है। जब आप इस तरह की अफवाहों को फैलाते हैं तो ये सिर्फ उसे ही इफेक्ट नहीं करता, जिसके बारे में ये अफवाहें फैलाई जा रही हैं, बल्कि उसके परिवार, खासतौर पर छोटे बच्चों को परेशान करता है, जो इसे पूरी तरह से नहीं समझ पाते और भावनात्मक तौर पर आघात महसूस करते हैं।'

 

Shreyas Talpade को लेकर बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि अभिनेता का निधन हो गया है। इन अफवाहों ने हर किसी को दंग कर दिया। अभिनेता के कुछ फैंस ने तो इन अफवाहों को सच समझ लिया और काफी इमोशनल हो गए। खुद श्रेयस भी इन अफवाहों को देखने के बाद हैरान और परेशान रह गए। बीते सोमवार की दोपहर ऐसी अफवाहें थीं कि Shreyas Talpade अब इस दुनिया में नहीं रहे, जिन पर अब खुद अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है और लोगों से इस तरह की नुकसानदेय रूमर्स को ना फैलाने की अपील की है।

  • Shreyas Talpade को लेकर बीते सोमवार को सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलने लगीं कि अभिनेता का निधन हो गया
  • श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं

नेटिजंस से श्रेयस तलपड़े की अपील

श्रेयस तलपड़े ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने बताया कि वह ठीक हैं, खुश हैं और स्वस्थ हैं। साथ ही उन्होंने अपनी मौत की अफवाहों को लेकर नाराजगी और दुख भी जाहिर किया और बताया कि कैसे ये अफवाहें कई बार बहुत ज्यादा डिस्टर्बिंग होती हैं और असल नुकसान का कारण बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ये मजाक की तरह शुरू होता है, लेकिन जिसे लेकर ये अफवाहें फैलाई जाती हैं उसके परिवार के लिए यह चिंता, स्ट्रेस का कारण बन जाता है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

View this post on Instagram

 

A post shared by Shreyas Talpade (@shreyastalpade27)

आगे क्या बोले श्रेयस तलपड़े?

इसी के साथ श्रेयस ने उन सभी को शुक्रिया कहा, जिन्होंने इस खबर के बाद उनकी खैर-खबर ली। श्रेयस आगे लिखते हैं- 'मैं उन सभी का दिल से आभारी हूं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में मुझसे बात की। आपकी चिंता और प्यार मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ट्रोल्स के लिए मेरे पास एक सिंपल रिक्वेस्ट है- प्लीज स्टॉप। दूसरों की कीमत पर मजाक न करें और किसी और के साथ ऐसा न करें। मैं नहीं चाहूंगा कि आपके साथ कभी भी ऐसा कुछ हो, इसलिए कृपया संवेदनशील रहें। इंगेजमेंट्स और लाइक्स का पीछा कभी भी दूसरे की भावना की कीमत पर नहीं करना चाहिए।'

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×