इस पूर्व प्रधानमंत्री के रोल में नजर आएंगे Shreyas Talpade, फिल्म 'इमरजेंसी' से एक्टर का पहला लुक आया सामने
एक्टर श्रेयस तलपड़े जल्द ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाले है। फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली है तो वहीं, श्रेयस तलपड़े इस फिल्म में दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते नजर आने वाले है।
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ऐसे एक्टर में से एक है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में जयादातर कॉमेडी
फिल्मों में काम किया है। श्रेयस तलपड़े की
कॉमिक टाइंमिंग और एक्टिंग ने लोगों को खूब हंसाया। श्रेयस तलपड़े को जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म ‘इमरजेंसी‘ में ऐसे रोल में देखा जाएगा जो आज तक उनके करियर का सबसे
चैलेंजिंग और अहम रोल माना जा रहा है।
बॉलीवुड और मराठी
फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े जल्द ही
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी‘
में नजर आने वाले है। फिल्म में कंगना रनौत
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आने वाली है तो वहीं, श्रेयस
तलपड़े इस फिल्म में दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका
निभाते नजर आने वाले है। फिल्म में श्रेयस
को एक बड़े राजनेता के किरदार में देखना उनके फैंस और तमाम दर्शकों के लिए काफी
दिलचस्प रहने वाला है।
फिल्म में श्रेयस
तलपड़े का पहला लुक सामने आ गया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर श्रेयस का
फिल्म में पहला लुक शेयर करते हुए पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, ”
श्रेयस तलपड़े को आपातकाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के
रूप में पेश करते हुए, एक सच्चे
राष्ट्रवादी, जिनका देश के लिए
प्यार और गौरव अद्वितीय था, और जो आपातकाल के
समय एक युवा आगामी नेता थे‘।
जबसे फिल्म में श्रेयस
तलपड़े का लुक लोगों के सामने आया है,
तबसे फैंस को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में श्रेयस दिवंगत राजनेता
अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे, जो तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे । श्रेयस
के लिए यह रोल जितना अहम है , उतनी ही बड़ी
जिम्मेदारी श्रेयस के ऊपर है इस किरदार को बखूबी निभा पाने की । यह रोल वाकई श्रेयस
के लिए काफी चैलेजिंग रहा होगा। इस किरदार को लेकर श्रेयस खुद कहते है कि पर्दे पर
अटल बिहारी बाजपेयी को चित्रित करना न केवल एक बड़ी चुनौती है, बल्कि एक बड़ा सम्मान और निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
फिल्म में कंगना पूर्व
पीएम इंदिरा गांधी और श्रेयस तलपड़े दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
की भूमिका में नजर आने वाले है तो वहीं,अभिनेता अनुपम खेर इस फिल्म में नेता जेपी
नारायण के रोल में नजर आने वाले है । फिल्म की कास्टिंग काफी जबरजस्त है और अब हर
किसी को बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।