टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Shubhangi Atre Looks : Shubhangi के लुक को देखकर बोलेंगे “यही है असली हीरोइन

11:54 AM Apr 26, 2025 IST | Arpita Singh

Advertisement

भाभी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे एक हिम्मती और साहसी महिला हैं। अपने पति पीयूष पूरे से अलग होने के बाद भी वह बिखरी नहीं और लगातार शूटिंग करती रहीं।

शुभांगी के इंस्टाग्राम पर नजर डालने से पता चलता है कि शुभांगी न सिर्फ एथनिक ड्रेसेज में खूबसूरत लगती हैं बल्कि उनके समर ड्रेस लुक्स भी शानदार हैं।

शुभांगी की यह मैक्सी ड्रेस व्हाइट कलर में है, जिस पर फ्लोरल प्रिन्ट हैं। यह एक ऑफ शोल्डर तरह की ड्रेस है, जिसके स्लीव्स फ्रिल में हैं।

यह एक सिम्पल लेकिन काफी खूबसूरत ड्रेस है, जिसकी डीप नेकलाइन इसे शानदार लुक दे रही है।शुभांगी ने इसके साथ कोई एक्सेसरी नहीं पहनी है और अपने बाल खुले रखे हैं।

यह प्लेन ब्लैक मैक्सी ड्रेस है, जिसकी नेकलाइन पर रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क है। साथ ही लाल गुलाब वाली एम्ब्रॉइडरी भी है।

इसके साथ मैच करता लाल गुलाब शुभांगी ने अप बालों का बन बनाकर लगाया है।

लेमन यलो कलर की यह मैक्सी ड्रेस कूल का दूसरा नाम है। यह स्लीवलेस होने के साथ ही आगे लेस वाली है।

फुल लेंथ वाली इस ड्रेस को गर्मी के मौसम में न सिर्फ ट्रैवल करते हुए पहना जा सकता है बल्कि इसे दोस्तों के साथ ब्रन्च पर जाते हुए भी पहन सकते हैं।

रेड कलर की इस ड्रेस को शुभांगी ने ट्रैवल करते हुए पहना है। यह एक शॉर्ट लेंथ ड्रेस है, जिसकी नेकलाइन स्क्वायर और स्लीव्स पफ लुक में है।

यह एक स्विमिंग पूल के किनारे वाली फोटो है, जिसमें शुभांगी रिलैक्स करते हुए नजर आ रही हैं।

शुभांगी की यह ब्राउन ड्रेस सिम्पल है लेकिन इसके बाएं ओर लगा गुलाब इसे रिच लुक दे रहा है। यह भी एक स्लीवलेस ड्रेस है, जिसकी लेंथ फुल है

उन्होंने अपने एक पैर में कड़े पहने हैं, जो काफी स्लीक और डिफरेंट लुक दे रहा है। पानी में खेलती शुभांगी की खूबसूरती और खुशी साफ झलक रही है।

शुभांगी की यह यलो ड्रेस कूल और क्यूट है। यह सनशाइन यलो है, जिसके स्लीव्स फ्रिल पैटर्न में हैं।

यह एक डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस है, जिसके साथ शुभांगी ने ऑक्सीडाइज्ड लॉन्ग नेकलेस पहना है।

Advertisement
Next Article