'बीजेपी घरे घरे' के नारे के साथ शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल की सत्ता से TMC को बेदखल करने का किया आह्वान
भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को झाड़ग्राम जिले में एक पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का लोगों से आह्वान किया।
06:02 PM Mar 09, 2021 IST | Ujjwal Jain
भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को झाड़ग्राम जिले में एक पदयात्रा का नेतृत्व करते हुए बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का लोगों से आह्वान किया। अधिकारी ने ललाट पर भगवा रंग का ‘तिलक’ लगा रखा था और उन्होंने ‘हरे कृष्णा हरे हरे, बीजेपी घरे घरे’ का नारा लगाया।
Advertisement
इस दौरान मौजूद उनके कुछ समर्थकों ने ‘टीएमसी सरकार आर नेई दरकार (तृणमूल कांग्रेस सरकार की अब और जरूरत नहीं’ जैसे नारे भी लगाए। अधिकारी के समर्थकों के हाथ में कमल के बड़े कटआउट और भगवा रंग के गुब्बारे भी थे।अधिकारी पिछले साल दिसंबर में तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस प्रमुख तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से है।
राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह पश्चिम मेदिनीपुर और जंगलमहल में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। संयोग से अधिकारी जब झाड़ग्राम में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान ममता बनर्जी ने मंगलवार को दिन में नंदीग्राम में एक जनसभा की।
Advertisement