Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shubman Gill चोटिल, BGT में हो रही है Cheteshwar Pujara की वापसी

पुजारा की BGT में वापसी, इस बार निभाएंगे कमेंटेटर की भूमिका

11:08 AM Nov 18, 2024 IST | Anjali Maikhuri

पुजारा की BGT में वापसी, इस बार निभाएंगे कमेंटेटर की भूमिका

क्रिकेट सर्किट में केवल कुछ ही खिलाड़ियों को खुद को ‘ऐस ऑफ द स्पेड्स’ कहने का विशेषाधिकार प्राप्त है और पुजारा उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं। फैंस पुजारा को टीम में वापस देखने का इंतजार कर रहे थे। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पुजारा की वापसी तो हुई उन्हें प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुलाया गया है, लेकिन एक एक नए रोले में इस बार हम चेतेश्वर पुजारा को BGT 2024-25 के लिए कमेंट्री करते हुए देख सकते हैं।

पुजारा इस सीरीज में कमेंट्री करते नजर आएंगे और इसके लिए उन्हें अच्छी-खासी रकम भी मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारा को स्टार स्पोर्ट्स ने हिंदी कमेंट्री के लिए साइन किया है और ऐसे में वो इस प्रतिष्ठित सीरीज के दौरान अपनी एक्सपर्ट राय फैंस के साथ साझा करते दिखेंगे.

चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. हाल ही में ये खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी और उसके साथ-साथ काउंटी क्रिकेट में अपना दम दिखा रहा था लेकिन उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई.

पुजारा ने चार मैचों में 521 रन बनाए, जिसमें 2018-19 सीरीज में तीन शतक शामिल हैं, और अगले सीजन में उन्होंने 271 रन बनाए। भले ही 2020-21 सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकले, लेकिन उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प ने भारत को सीरीज 2-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई। पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो सीरीज जीत के स्टार थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article