Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शुभमन गिल ने दिखाया अपना जौहर, अपने प्रदर्शन से कराया सभी का मुंह बंद

एक तरह से देखा जाए तो अच्छा ही हुआ, क्योंकि अंतिम मुकाबले में जिस तरह से शुभमन ने 98 रन की पारी खेली, उससे भारतीय टीम की रन रेट पर काफी असर पड़ा था. क्योंकि वो 98 रन पर नाबाद ही थे जब बारिश शुरू हो गई थी

02:55 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team

एक तरह से देखा जाए तो अच्छा ही हुआ, क्योंकि अंतिम मुकाबले में जिस तरह से शुभमन ने 98 रन की पारी खेली, उससे भारतीय टीम की रन रेट पर काफी असर पड़ा था. क्योंकि वो 98 रन पर नाबाद ही थे जब बारिश शुरू हो गई थी

भारत ने कल वेस्टइंडीज को हराकर अलग ही खेल दिखाया. पूरे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को कड़ी टक्कर देते हुए 3-0 से सीरीज हरा दी. इस सीरीज के नायक बने शुभमन गिल, जिन्होंने 3 मैचों में 105 के स्ट्राइक रेट से 205 रन बनाए. हालांकि जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंची थी, तब चर्चा का विषय यह था कि भारतीय टीम के तरफ से कप्तान शिखर धवन के साथ ओपनिंग कौन करेगा. इशान किशन या ऋतुराज गायकवाड. पर जब सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया तब बमने देखा कि शिखर धवन के साथ शुभमन गिल ओपनिंग जोड़ी बनकर मैदान पर उतरे है. 
Advertisement
हालांकि हैरानी की बात तो नहीं थी क्योंकि शुभमन एक ओपनर बल्लेबाज ही है, हमने टेस्ट मैचों में भा देखा है कि वो भारत के तरफ से कई बार ओपनिंग कर चुके है. लेकिन उनका इस पूरे सीरीज में ओपन करना सभी को चकित कर दिया था. दरअसल पबले बात चल रही थी कि उन्हें तीन या चार नंहर पर खेलने को उतारा जा सकता है. इसके बाद जब भारतीय टीम दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज जीत चुकी थी तब भी भारत ने अपने प्लेइंग-11 में सिर्फ एक ही परिवर्तन की, और वो भी आवेश खान की जगह पर फिर से प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में वापस लाई और बल्लेबाजी क्रम तीनों ही मुकाबले में वहीं देखने को मिली. 
हमें लगा था कि पहले दो वनडे में जीत दर्ज करने के बाद टीम में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलेंगे. ओपनिंग में इशान या गायकवाड में से कोई एख ओपन करेंगे. पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. एक तरह से देखा जाए तो अच्छा ही हुआ, क्योंकि अंतिम मुकाबले में जिस तरह से शुभमन ने 98 रन की पारी खेली, उससे भारतीय टीम की रन रेट पर काफी असर पड़ा था. क्योंकि वो 98 रन पर नाबाद ही थे जब बारिश शुरू हो गई थी और भारतीय पारी का अंत भी वहीं हुआ था. तबतक भारतीय चीम 36 ओवर में 225 रन ही बना पाई थी, पर जब डकवर्थ लुइस नियम के तरह विपक्षी टीम को टारगेट मिला तो वो था 35 ओवर में 257 रन का. तो रन रेट में भारत को काफी भायदा हुआ. 
उसके बाद ऐसा सुनने में आया था सीरीज से पहले कि टेस्ट मैच में तो ठिक पर वनडे और टी20 में शुभमन गिल का ओपनिग करना, उनके स्किल के हिलाब से नहीं करनी चाहिए, पर उन्होंने उसका भी जवाब दे दिया. तीनों बी मुकाबले में उन्होंने अपने कलातमक बल्लेबाजी से कभ रन बनाए और टीम को तीनों ही मुकाहले में जीत दिलाई. तो शुभमन गिल के फॉर्म से एक और विकल्प खड़े हो चुके है सेलेक्टर्स के लिए, फिलहाल उन्होंने वनडे में तो अपना जौहर दिखा दिया बस अब टी-20 में दिखाना रह गया है.
Advertisement
Next Article