Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शुभमन गिल: भारत का भविष्य या टीम इंडिया पर बोझ?

04:06 PM Nov 07, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Shubman Gill T20I Controversy

Shubman Gill T20I Controversy: पंजाब के फाजिल्का से निकले शुभमन गिल ने अपने करियर के शुरूआती दिनों में ही बता दिया था कि वे लम्बी रेस के घोड़े हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारियां खेली और खुद को टीम इंडिया का मजबूत हिस्सा बना लिया। गिल के निरंतर प्रदर्शन को देखते हुए फैंस ने उन्हें प्रिंस का ख़िताब दिया। मगर उन्हें तब ये नहीं पता था कि वो एक ऐसे घटनाक्रम का हिस्सा बन रहे हैं, जिसके खिलाफ वे खुद कुछ सालों के बाद आवाज उठाएंगे।

जी हां, अब प्रिंस यानी Shubman Gill भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं। क्योंकि जसप्रीत बुमराह के अलावा वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों प्रारूपों में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। टेस्ट और वनडे में तो गिल कप्तान भी बन चुके हैं। इस जिम्मेदारी के बावजूद उनके प्रदर्शन में निखार देखने को मिल रहा है और फैंस इसके लिए उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। मगर टी20 इंटरनेशनल में उनकी भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

Shubman Gill T20I Controversy: टी20 के बोझ बने शुभमन

Advertisement
Shubman Gill T20I Controversy

Shubman Gill को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का अगला कप्तान माना जा रहा है। इसके लिए उन्होंने टेस्ट और वनडे में खुद को साबित भी किया है। मगर टी20I एक ऐसा क्षेत्र है, जहाँ वे फिट नहीं बैठ रहे। बल्कि वे दूसरे टैलेंटेड खिलाड़ियों की जगह भी मार रहे हैं। खैर इसे यहाँ चयनकर्ताओं की गलती बताना भी जरुरी है, जो संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को छोड़कर शुभमन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाए गए गिल बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं, जिसके बाद उनकी प्लेइंग इलेवन छोड़िये, स्क्वाड में जगह पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। केनबरा में 37*, मेलबर्न में 5 और होबार्ट में 15 रन बनाने वाले शुभमन ने गुरुवार को करारा में 46 रन की पारी जरूर खेली। मगर उनका स्ट्राइक रेट उनकी मानसिकता पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने 46 रन बनाने के लिए 39 गेंदें इस्तेमाल की और उनका स्ट्राइक रेट महज 117.94 था। माना सीरीज के पहले टी20 में उनका प्रदर्शन ठीक रहा, लेकिन बारिश के चलते उस मैच को रद्द करना पड़ा।

ओवर ऑल रिकॉर्ड भी ख़राब

Shubman Gill T20I Controversy

26 साल के शुभमन गिल का ओवर ऑल रिकॉर्ड भी कुछ खास अच्छा नहीं है। उन्होंने 32 मैचों में 139.31 के स्ट्राइक रेट और 28.85 की औसत से 808 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। पिछले 10 इनिंग्स में तो यह आंकड़े और भी ख़राब है, जहाँ वे एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए।

दूसरी तरफ Yashasvi Jaiswal हैं, जिन्होंने मौका मिलने पर शानदार बल्लेबाजी दिखाई है। उनके नाम 23 टी20 इंटरनेशनल में 164.31 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 36.15 की औसत से 440 रन दर्ज हैं।

Shubman Gill T20I Controversy

इसके अलावा आप रुतुराज गायकवाड़ और Sanju Samson को भी इग्नोर नहीं कर सकते। 1 जनवरी 2023 से अगर गायकवाड़ के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका औसत बाकि ओपनर्स के मुकाबले काफी बेहतर रहा है, मगर उनकी जगह टी20 टीम में नहीं बन पा रही है। गायकवाड़ ने पिछले 10 टी20 मैच में 60.83 की औसत के साथ 365 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा। संजू सैमसन जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को भी टीम से बाहर कर दिया है। सैमसन ने 1 जनवरी 2023 से 13 मैचों में 34.75 की औसत और 182.89 के स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़े हैं।

BCCI के पोस्टर बॉय शुभमन गिल?

Shubman Gill Controversy

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार्स कल्चर रहा है, जिससे फैंस का क्रिकेट में इंट्रस्ट बना रहता है। सिर्फ इस सदी की बात करें तो शुरूआती समय में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का वो सुपर स्टार थे। फिर आए महेंद्र सिंह धोनी और उसके बाद आए विराट कोहली और रोहित शर्मा। इन सुपरस्टार्स के चलते BCCI ब्राडकास्टिंग और टिकट सेल से मोटा पैसा कमाता है। मगर अब जब रोहित और विराट इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ रहे हैं, तो टीम इंडिया में कोई बड़ा सुपरस्टार नजर नहीं आ रहा। ऐसे में माना जा है कि बोर्ड शुभमन गिल को अपना नया पोस्टर बॉय बनाने की कोशिशों में जुटी है।

Also Read: फिर कटी पाकिस्तान की नाक, बॉल टेम्परिंग के आरोप में बैन हुआ सीनियर गेंदबाज

Advertisement
Next Article