दूसरे टेस्ट में फिर से खेलते नजर आएंगे शुभमन गिल, चोट से हुए थे बाहर
चोट के बाद शुभमन गिल की मैदान पर वापसी, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चल रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने कंगारुओं को 295 रनों से हराया। भारतीय फैंस के लिए दूसरे मैच से पहले एक खुशखबरी है। भारतीय टीम के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकते है। सूत्रों के मुताबिक शुभमन गिल अब फिट हो चुके है और 29 नवंबर को प्रैक्टिस सैशन में भी हिस्सा लेंगे। बता दें कि पहले टेस्ट से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए गिल को अंगूठे में चोट लग गई थी जिस वजह से उन्हें पहला टेस्ट मिस करना पड़ा था।
भारतीय टीम को 30 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री XI के साथ दो दिन का प्रैक्टिस मैच खेलना है। मुकाबले से पहले भारत और प्रधानमंत्री XI की टीम ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से मिले थे। बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए भी अपने स्कवाड की अनाउंसमेंट कर दी है। स्कवाड में एक नए खिलाड़ी को जगह दी गई है। दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच पिंक गेंद से खेला जाएगा। भारतीय टीम की नजर इस मुकाबले को जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी।
Breaking – Shubman Gill to bat tomorrow first time after that left thumb injury
PS – hopefully no Rain— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) November 28, 2024
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्कवाड :
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का स्कवाड :
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर
रिजर्व : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल