सुच्चा सिंह लंगाह पर श्री अकाल तख्त साहिब का शिकंजा, सिख संगत को दूर रहने की हिदायत
पंथ से छेके (पंथ से निकालना) गए पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह द्वारा माझे में शिरोमणि अकाली दल के लिए चुनाव प्रचार करने का श्री अकाल तख्त साहिब
लुधियाना-गुरदासपुर : पंथ से छेके (पंथ से निकालना) गए पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह द्वारा माझे में शिरोमणि अकाली दल के लिए चुनाव प्रचार करने का श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारिणी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सख्त नोटिस लिया है। उन्होंने सिख संगत को हिदायत दी है कि पंथ से छेके गए शख्स सुच्चा सिंह लंगाह, हरनेक सिंह न्यूजीलेंड और ऐसे अन्य लोगों से मेल-मिलाप से गुरेज किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने ऐसा ना करना अकाल तख्त साहिब के आदेशों की उल्लंघना करार दिया।
काबिले गौर है कि डेरा बाबा नानक इलाके के लोग बड़ी संख्या में इकटठे होकर श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पहुंचे थे और अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा था। सिखों ने कुछ सियासी समागमों में लंगाह द्वारा शिरकत किए जाने का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही लंगाह की प्रशंसा करने वाले डाडी जत्थे खडक़ सिंह पठानकोट को 10दिन में स्पष्टीकरण देने की हिदायत दी गई। जत्थे पर आरोप है कि उसने छेके गए शख्स को पंथ की महान शख्सियत कहकर संबोधित किया। स्मरण रहे कि सुच्चा सिंह लंगाह पर एक महिला द्वारा बलात्कार के आरोप लगाएं जाने पर पंथ से छेक दिया गया था। हालांकि लंगाह कानून के मुताबिक न्यायपालिका से बरी हो चुके है लेकिन अभी तक उन्हें सिख पंथ में शामिल नहीं किया गया।
अनुमति बगैर रैली के लिए गौतम गंभीर के खिलाफ मामला दर्ज
आज गुरदासपुर के कलांनौर कस्बे के इलाके में शिरोमणि अकाली दल के कार्यालय में 19 मई को होने जा रही लोकसभा चुनावों के संबंध में पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह द्वारा रखी गई एक चुनावी रैली में हलका डेरा बाबा नानक से हजारों की संख्या में पहुंचे वर्करों को संबोधित करते पंथ से छेके जा चुके सुच्चा सिंह लंगाह ने कहा कि मेरे हलके के कार्यकर्ताओं ने मुझे मजबूत किया है और उनके प्यार की बदौलत ही इस रैली में मैं शामिल हुआ हूं। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ-पैर बंधे हुए है परंतु मैं श्री अकाल तख्त साहिब के हुकमनामे को खिड़े मत्थे (खुशी-खुशी) परवान करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा घर में नजरबंद नहीं किया गया, अगर मुझे श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा घर में नजरबंद करने के हुकम जारी होते तो मैं घर से बाहर भी नहीं निकलता।
इस अवसर पर लंगाह ने हलके के केबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा पर सियासी वार करते कहा कि सुखजिंद्र सिंह रंधावा के पिता संतोख सिंह रंधावा ने हरमंदिर साहिब पर हमला करवाकर इंद्रा गांधी को बधाई दी थी और कहा कि यह काम पहले हो जाना चाहिए था और अब सुखजिंद्र सिंह रंधावा श्री अकाल तख्त साहिब का हितेशी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेईमानों की पार्टी है और इसमें औरंगजेब की रूह है।
– सुनीलराय कामरेड