Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Shweta Tiwari ने 8 साल छोटे एक्टर संग कर ली तीसरी शादी? वायरल हुईं तस्वीरें

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से अक्सर आग लगा देती है। हालांकि इस बार वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आई हैं। एक्ट्रेस की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया गया है कि उन्होंने अपने से 8 साल छोटे एक्टर के साथ शादी कर ली है। जानिए तस्वीर की सच्चाई।

05:10 AM Nov 21, 2024 IST | Anjali Dahiya

श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से अक्सर आग लगा देती है। हालांकि इस बार वह अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर नहीं बल्कि तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आई हैं। एक्ट्रेस की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें ये दावा किया गया है कि उन्होंने अपने से 8 साल छोटे एक्टर के साथ शादी कर ली है। जानिए तस्वीर की सच्चाई।

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं. उनकी दो शादियां हुईं और दोनों ही शादियां चली नहीं. श्वेता ने तलाक ले लिया और अब वो अपने दोनों बच्चों और करियर पर फोकस कर रही हैं. हाल ही में अब श्वेता की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद से उनकी तीसरी शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है.

क्या है श्वेता की शादी का सच?

फोटो में श्वेता दुल्हन के जोड़े में सजी दिख रही हैं और वो 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी करती दिख रही हैं. श्वेता और आदित्य ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट पहने हुए है और गले में सफेद गुलाब की वरमाला है. श्वेता की मांग में सिंदूर भी नजर आ रहा है. लेकिन इस वायरल फोटो का सच वो नहीं है जो दिख रहा है. 

दरअसल, ये एक मॉर्फ्ड/फेक फोटो है. ये असली जो फोटो है वो एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की समाजवादी पार्टी के नेता फहद अहमद संग रजिस्ट्रेशन मैरिज की फोटो है. इस फोटो पर किसी ने विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी के चेहरे को एडिट करके लगा दिया है. श्वेता और विशाल की शादी की ये फोटो पूरी तरह से झूठी है. 

Advertisement

एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं विशाल-श्वेता

विशाल और श्वेता की दोस्ती की बात करें तो दोनों ने ही कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-11’ में साथ काम किया था। वहीं से दोनों की एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिग बनी थीं। दोनों अक्सर हैंगआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं।

हालांकि, दोनों के बीच किसी भी तरह से कोई भी रोमांटिक रिलेशनशिप नहीं है। श्वेता तिवारी और विशाल आदित्य सिंह ने इस मॉर्फ्ड फोटो पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बदमाशी करते हुए किसी एक्टर की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है। दिन ब दिन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की वजह से कई बार सितारों को मॉर्फ्ड पिक्चर का शिकार होना पड़ता है।

Advertisement
Next Article