W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shweta Tiwari की टीवी पर हो रही वापसी, रियल लाइफ में सिंगल मदर के किरदार को अब पर्दे पर निभाएंगी एक्ट्रेस

श्वेता तिवारी ने सालों पहले स्टार प्लस के सीरीअल ‘कसौटी जिंदगी से’ लोगों का दिल जीता। इस शो से श्वेता ने अपने करियर की शुरूआत की। काफी समय बाद अब एक बार फिर से श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही है। अपनी रियल लाइफ में श्वेता जो महसूस करती है, अब कुछ वैसा ही किरदार श्वेता छोटे पर्दे पर निभाने जा रही है।

03:37 PM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

श्वेता तिवारी ने सालों पहले स्टार प्लस के सीरीअल ‘कसौटी जिंदगी से’ लोगों का दिल जीता। इस शो से श्वेता ने अपने करियर की शुरूआत की। काफी समय बाद अब एक बार फिर से श्वेता तिवारी टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही है। अपनी रियल लाइफ में श्वेता जो महसूस करती है, अब कुछ वैसा ही किरदार श्वेता छोटे पर्दे पर निभाने जा रही है।

shweta tiwari की टीवी पर हो रही वापसी  रियल लाइफ में सिंगल मदर के किरदार को अब पर्दे पर निभाएंगी एक्ट्रेस

श्वेता तिवारी टीवी
इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। श्वेता ने इस टीवी की दुनिया में काफी अच्छा
नाम कमाया है और आज घर घर में श्वेता की एक खास पहचान है। श्वेता अपने काम की वजह
से जितना चर्चा में रहती है, उतनी ही चर्चा में रहती है उनकी पर्सनल लाइफ। श्वेता
तिवारी की शादी दो बार टूट चुकी है और इस वक्त श्वेता ने अपनी बेटी को
अकेले ही अपने दम पर बड़ा किया है। अपनी रियल लाइफ में श्वेता जो महसूस करती है, अब
कुछ वैसा ही किरदार श्वेता छोटे पर्दे पर निभाने जा रही है।

Kasauti Zindagi Ki Fame actor Cezanne khan talks about his relation with  Shweta tiwari in real life | 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग ने सालों बाद श्वेता  तिवारी संग रिश्ते पर तोड़ी

श्वेता तिवारी ने सालों
पहले स्टार प्लस के सीरीअल ‘कसौटी जिंदगी से’ लोगों का दिल जीता। इस सीरीअल में
श्वेता ने ‘प्रेरणा’ का किरदार निभाया और इस रोल को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला।
इस सीरीअल के बाद भी श्वेता कई सीरीअल में नजर आई, लेकिन आज भी श्वेता के ‘प्रेरणा’ वाले किरदार को खूब पसंद किया जाता है। काफी समय बाद अब एक बार फिर से श्वेता तिवारी
टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रही है।

स्टार प्लर के शो
कसौटी जिंदगी की‘ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता तिवारी जल्द ही अपने नए शो ‘मैं हूं अपराजिता‘ के साथ सीरियल्स की दुनिया में वापसी करने जा
रही है। उनका यह शो जी टीवी पर 27 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। शो का पहला प्रोमो भी रिलीज हो
गया है, जिसे श्वेता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ वो कैप्शन
में लिखती है, ‘समाज की बातें सहकर भी, अपराजिता खड़ी है बनकर अपनी बेटियों की ढाल’।  

श्वेता तिवारी अपने अपकमिंग
शो ‘मैं हूं अपराजिता‘ में एक सिंगल मदर के किरदार में नजर आने वाली
है। श्वेता इस शो एक ऐसा किरदार निभा रही है जिसका पति उसे छोड़कर चला जाता है और वो अकेले
अपने दम पर तीन बेटियों को बड़ा करती है। इसके साथ ही वो उन्हें समाज की सभी बुराइयों और मुश्किल भरे हालातों का सामना करना सिखाती है। 

श्वेता तिवारी की रिय़ल लाइफ
पर नजर डालें तो, श्वेता ने अपनी असल जिंदगी में भी अकेले ही अपनी बेटी पलक को
बड़ा किया है। उनकी बेटी समेत कई लोगों को श्वेता पर गर्व है। अब रिय़ल लाइफ में इस
चीज को एक्सपीरीयंस करने के बाद श्वेता छोटे पर्दे पर इस किरदार को किस तरह निभाएंगी, ये
तो देखने वाली बात होगी। 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×