Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने कह दी बड़ी बात, कहा- 'मां का नाम नहीं होने दूंगी ख़राब

छोटे पर्दे की चर्चित बहुओं में से एक श्वेता तिवारी ने भी खूब नाम कमाया हैं। वही अब उनके ही नक़्शे कदम पर चले वाली उनकी बेटी ने भी इस मायानगरी में कदम रख दिया हैं। जितनी कामयाबी और शोहरत श्वेता ने अपने करियर में कमाया हैं उतनी अब उनकी बेटी पालक भी कमाना चाहती हैं।

03:51 PM May 26, 2022 IST | Desk Team

छोटे पर्दे की चर्चित बहुओं में से एक श्वेता तिवारी ने भी खूब नाम कमाया हैं। वही अब उनके ही नक़्शे कदम पर चले वाली उनकी बेटी ने भी इस मायानगरी में कदम रख दिया हैं। जितनी कामयाबी और शोहरत श्वेता ने अपने करियर में कमाया हैं उतनी अब उनकी बेटी पालक भी कमाना चाहती हैं।

छोटे पर्दे की चर्चित बहुओं में से एक श्वेता तिवारी ने भी खूब नाम कमाया हैं।  श्वेता ने सिर्फ छोटे परदे पर ही नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सहित फिल्मों में भी अपना नाम बना चुकी हैं।  वही अब उनके ही नक़्शे कदम पर चले वाली उनकी बेटी ने भी इस मायानगरी में कदम रख दिया हैं।  और जितनी कामयाबी और शोहरत श्वेता ने अपने करियर में कमाया हैं उतनी अब उनकी बेटी पालक भी कमाना चाहती हैं।  वही हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी माँ श्वेता को लेकर एक बड़ी बात कह दी हैं। 
Advertisement
पलक तिवारी ने कही बड़ी बात 
दरअसल हाल ही में उन्होंने कहा कि उनके सभी फैसले उनकी मां श्वेता तिवारी पर भी असर डालते हैं। ऐसे में वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगी, जिससे उनकी मां का नाम खराब हो। पलक ने कहा, ‘मुझे मिलने वाले हर मौके पर सबसे पहले सोचती हूं कि यह मेरी मम्मी का नाम तो खराब नहीं करेगा?’ उन्होंने कहा कि वह कभी ऐसी इंसान नहीं बनेंगी, जो अपनी मां का नाम और इमेज खराब करे। पलक का कहना है, ‘मैं सिर्फ अपने नाम पर अपना करियर नहीं बना रही हूं, इसके साथ मेरी मां का नाम भी जुड़ा हुआ है। मेरे हर कदम से सिर्फ मेरा करियर प्रभावित नहीं होता, मेरी मां के नाम पर भी असर पड़ता है। सही बताऊं तो मैं इस चीज का दबाव महसूस करती हूं।
स्टारकिड्स जैसे टैग के लिए पहले से तैयार थी पलक 
वही पलक ने यह भी कहा की मैं इस चीज के लिए भी पहले से तैयार थी की थी मुझे ये सुनने को मिलेगा की तुम स्टारकिड्स हो।  मेरी मां ने मुझे हमेशा जमीन से जुड़कर रहना सिखाया। हमेशा हकीकत से रूबरू कराया है।’ उन्होंने कहा कि, ‘तुम गुडलुकिंग हो, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं सोचेगा। तुम्हारे पास प्रतिभा है, लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कहेगा। इसलिए आलोचना के लिए तैयार रहो’।
इस गाने से मिली पहचान 
पलक को ‘बिजली बिजली…’ गाने से खास पहचान मिली है। यह उनकी डेब्यू म्यूजिक वीडियो है।जिसमे वो सिंगर और एक्टर हार्डी संधू के साथ नजर आए थी।  वही गाने के बाद पलक में इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पहचान और लाइमलाइट मिली।  वही पलक का सपना तो इंडस्ट्री में हिट होना हैं लेकिन अपनी माँ का ख्याल रखते हुए ही वह कोई भी कदम उठाना चाहती हैं।  
Advertisement
Next Article