श्वेता तिवारी की बेटी ने बताया लोग उन्हें बड़ी बहन समझते थे, कहा 'मेल फ्रैंड्स को था मम्मी पर क्रश'
बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की फैन फोल्लोविंग काफी है। उनकी अदाओं की तो पूरी दुनिया दीवानी है। श्वेता तिवारी ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था और फिर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने कदम रखे। उन्होंने कई फिल्मो में आइटम सांग किये है जो काफी हिट रहे है।
01:51 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की फैन फोल्लोविंग काफी है। उनकी अदाओं की तो पूरी दुनिया दीवानी है। श्वेता तिवारी ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था और फिर उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने कदम रखे। उन्होंने कई फिल्मो में आइटम सांग किये है जो काफी हिट रहे है।
Advertisement
श्वेता का शो ‘कसौटी ज़िन्दगी में’ निभाया गया प्रेरणा का रोल आज भी लोगो के दिलो में मौजूद है। उन्हें आज भी देश के हर घर में प्रेरणा के रूप में याद किया जाता है। श्वेता का फिल्मी करियर जितना शानदार रहा है उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही विवादों में भरी रही है।
पति के साथ अलग होना, लिंक उप और बच्चो की परवरिश। श्वेता ने बहुत ही बुरे दिन देखे है। लेकिन अब श्वेता की बेटी पलक तिवारी बड़ी हो गयी है और फिल्मो में काम करने को बिलकुल तैयार है।
श्वेता की बेटी पलक उन्ही की तरह खूबसूरत और टैलेंटेड है। उनका पहला गाना ‘बिजली – बिजली’ पंजाबी सिंगर हार्डी सिंधु के साथ रिलीज़ हुआ था जो काफी बड़ा हिट साबित हुआ। पलक हमेशा से ही अपनी मम्मी श्वेता तिवारी के फूट्स्टेप पर चलती आई है। यूँ तो पलक भी किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम सुन्दर नहीं लेकिन उनकी मम्मी का इस उम्र में भी जलवा कायम है।
दरअसल पलक तिवारी ने ये रेवेअल किया है उनके फ्रेंड्स का उनकी मम्मी श्वेता तिवारी पर क्रश रहा है। यहाँ तक की उनके फ्रैंड्स तो ये तक कह चुके है की उनकी मम्मा काफी ‘हॉट’ है। उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब कोई कहता है की उनकी मम्मी उनकी बड़ी बहन लगती है। और वह काफी हॉट है। उन्होंने बताया कि वह बचपन से ही अपनी मम्मी कि फैन रही है और मेरे मेल फ्रेंड्स उनको काफी पसंद करते थे।
Advertisement