Shweta Tiwari Saree: 6 बार जब श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स हावी पड़े बेटी पलक तिवारी पर
यह श्वेता तिवारी का लेटेस्ट साड़ी लुक है, जिसके लिए उन्होंने यलो कलर की प्लेन साड़ी पहनी है
इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है और इसके साथ उन्होंने मल्टी कलर प्रिंटेड ब्लाउज पहना है
कान में झुमके, माथे पर बिंदी और नैचुरल मेकअप किये वह हमेशा की तरह प्यारी नजर आ रही हैं
यहां उनके बाल देखने लायक है, जिसे उन्होंने लाइट कर्ल किया है
श्वेता की यह पीच साड़ी बहुत प्यारी है। यह सिल्क फैब्रिक में है, जिसके साथ उन्होंने आइवरी कलर का ब्लाउज पहना है
सिम्पल इयररिंग्स, हाथ में कंगन और वेवी खुले बालों में उनका यह साड़ी लुक नेक्स्ट डोर वुमन का है, माथे पर बिंदी लगाना वह कभी नहीं भूलती हैं
यह रेड साड़ी वेडिंग गेस्ट के लिहाज से परफेक्ट है। यह एक प्लेन साड़ी है, जिसके बीच बीच में सीक्विन वर्क है, इसका स्कैलप बॉर्डर भी खूबसूरत सीक्विन वर्क वाला है
इसके साथ का ब्लाउज मैचिंग है, जिसका हाफ स्लीव स्कैलप बॉर्डर और बीड्स वर्क के साथ बहुत सुंदर दिख रहा है
इसके साथ श्वेता ने साइड पार्टिंग की है और कान में पोलकी इयररिंग्स पहने हैं, लाइट कर्ल वाले खुले बाल सूट कर रहे हैं
यह पिंक साड़ी श्वेता की ऊपर वाली रेड साड़ी से मैच करती हुई है, बस इसका बॉर्डर ब्लू और गोटापट्टी वर्क में है
श्वेत ने इसके साथ अपने बाल खुले रखे हैं और साइड पार्टिंग की है, उन्होंने इसमें अलग अलग फ़ोटोज़ में दो तरह की जूलरी पहनी है
इस साड़ी के साथ का ब्लाउज भी उतना ही सुंदर है, इसके स्लीव्स पर क्रिस्टल्स और बीड्स लगे हैं
यह साड़ी बेहद खूबसूरत है, इस पर गोल्डन जरी वर्क के साथ बॉर्डर पर स्कैलप पैटर्न में नेट लगा है
इसके साथ उन्होंने मैचिंग वर्क और पैटर्न वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है
बालों को साइड पार्ट करके वेवी लुक दिया है और माथे पर छोटी ब्लू बिंदी लगाई है, कान में लॉन्ग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं
यह पेस्टल पिंक साड़ी बहुत सुंदर है, यह सैटिन फैब्रिक में है, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगी है
इसके साथ श्वेता ने सिल्वर कलर का कट वर्क वाला ब्लाउज पहना है, यह एक ऑफ शोल्डर ब्लाउज है
इसके साथ श्वेता ने डायमंड स्टडेड इयररिंग्स और बैंगल्स पहने हैं, इस साड़ी को श्वेता ने डिफरेंट तरीके से स्टाइलिंग की है
Shloka Ambani Blouse: श्लोका अंबानी के ये 7 ब्लाउज डिजाइन पहन लिए तो बढ़ जाएगा आपका जलवा