W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shweta Tiwari Saree Looks: साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए श्वेता तिवारी के लुक्स को करें फॉलो

साड़ी पहनने के नए तरीके: श्वेता तिवारी के बेहतरीन लुक्स

07:50 AM Jan 05, 2025 IST | Anjali Dahiya

साड़ी पहनने के नए तरीके: श्वेता तिवारी के बेहतरीन लुक्स

shweta tiwari saree looks  साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए श्वेता तिवारी के लुक्स को करें फॉलो
Advertisement

श्वेता तिवारी ने हाल ही में एक ग्रीन शिमर साड़ी में बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लुक पेश किया, इस साड़ी का रंग हरे और शिमरी टेक्सचर से भरपूर था, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा था

श्वेता की साड़ी के साथ मेल खाते हुए उनके मेकअप ने भी इस लुक को पूरा किया, उनका मेकअप भी इस लुक के साथ एकदम परफेक्ट था

श्वेता ने अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए न्यूट्रल बेस चुना था, उनकी आंखों पर स्मोकी आईशैडो और लंबे मस्कारा वाले पलकों ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया था

गालों पर हल्का ब्लश और होंठों पर न्यूड पिंक लिपस्टिक उनके मेकअप को सॉफ्ट और नेचुरल रखे हुए थे, जो उनके लुक को पूरी तरह से बैलेंस कर रहा था

श्वेता तिवारी की ब्लैक शिमर साड़ी में हल्की सी शाइन और एक परफेक्ट फॉल था, प्री-ड्रेप्ड स्टाइल ने उनके लुक को बेहद मॉडर्न और ट्रेंडी बना दिया था, जो इस साड़ी को पहनने में आसानी भी प्रदान करता है

इस साड़ी के साथ उन्होंने एक हल्का डिजाइनर ब्लाउज़ पहना था, जिसमें शानदार कट और फिट था, जो उनके लुक को और भी पॉलिश्ड बना रहा था

श्वेता का मेकअप इस लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट था, उन्होंने अपने चेहरे को एक निखरी हुई त्वचा का बेस दिया, जो उनके ग्लोइंग लुक को बढ़ाता था

आंखों पर उन्होंने स्मोकी आईशैडो का इस्तेमाल किया था, जिसमें शिमरी ब्लैक शेड्स और डार्क लिक्विड आईलाइनर था

श्वेता तिवारी की ये पिंक साड़ी शिमर वाले कपड़े से बनी हुई थी, जिसमें गोल्डन बॉर्डर थी, यह बॉर्डर साड़ी को एक भव्य और रॉयल लुक दे रही थी, जो श्वेता के लुक को और भी आकर्षक बना रहा था

साड़ी के साथ उनका ब्लाउज़ भी काफी स्टाइलिश था, जो खूबसूरत कढ़ाई और फिट में था, उनका मेकअप इस लुक के लिए एकदम परफेक्ट था

श्वेता ने अपनी त्वचा को ग्लोइंग और निखरी हुई बनाए रखा था, जिससे उनके चेहरे पर एक फ्रेश और यंग लुक आ रहा था

श्वेता की रेड साड़ी ग्लैमरस और रॉयल फील दे रहा है, साड़ी की स्लीक फॉल और कढ़ाई से सजा गोल्डन बॉर्डर साड़ी को और भी इंटरेस्टिंग बना रहा था

इस साड़ी को श्वेता ने बहुत ही स्टाइलिश तरीके से पहना था, जो उनके बॉडी शेप को फ्लॉन्ट कर रहा था और बेहद सुंदर दिख रहा था

उन्होंने अपनी त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखने के लिए सॉफ्ट और लाइट बेस का चुनाव किया था, जिससे उनका चेहरा ताजगी से भरा हुआ दिख रहा था

श्वेता की आंखों पर स्मोकी आईशैडो था, जो उनके लुक को बहुत ड्रामाटिक बना रहा था

Alia Bhatt Gown Looks: आलिया भट्ट के इन गाउन से लगाए पार्टी में चार चांद

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×