आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
आजाद भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का 106 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता एवं किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम सरन नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुःखी हूं।
उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी।
ॐ शांति!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 5, 2022
जुलाई 1917 में जन्मे नेगी ने 1951 से लेकर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। इस विधानसभा चुनाव में उन्होंने 34वीं बार मतदान किया था। वो 2014 से हिमाचल के चुनाव आइकन भी रहे, नेगी ने 1951 से हर चुनाव में मतदान किया है। पेशे से शिक्षक रहे नेगी ने अपने जीवनकाल में कभी भी मतदान करने का अवसर नहीं छोड़ा।

Join Channel