For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

डेटिंग की अफवाहों पर Siddhant Chaturvedi ने तोड़ी चुप्पी, Navya Naveli को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा कुछ दिनों से सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के मुताबिक ये दोनों पिछले कुछ वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब सिद्धांत ने नव्या के साथ अपने रिलेशनशिप पर बड़ा स्टेटमेंट दिया है।

10:46 AM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा कुछ दिनों से सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। खबरों के मुताबिक ये दोनों पिछले कुछ वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब सिद्धांत ने नव्या के साथ अपने रिलेशनशिप पर बड़ा स्टेटमेंट दिया है।

डेटिंग की अफवाहों पर siddhant chaturvedi ने तोड़ी चुप्पी  navya naveli को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

सदी के महानायक
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के
अफेयर की खबरें पिछले काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर दोनों
एक-दूसरे की पोस्ट्स पर कॉमेंट्स और लाइक करते रहते हैं। इतना ही नहीं इंडस्ट्री
के हर इवेंट से दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है।

Phone Bhoot Movie (2022) | Release Date, Review, Cast, Trailer - Gadgets 360

हालांकि वो बात अलग
है कि दुनिया के सामने दोनों अपने रिलेशन को छुपाकर रखते है और पार्टीज में भी अलग-अलग
एंट्री करते देखे जाते हैं। हालांकि नव्या और सिद्धांत दोनों में से किसी ने भी
अभी तक ना अपने रिश्ते को स्वीकार किया है और ना ही इससे इनकार किया है। हालांकि
अब हाल ही में सिद्धांत से फाइनली अपने और नव्या संग अफेयर की खबरों पर चुप्पी
तोड़ दी है।

Siddhant Chaturvedi relives childhood in new post

दरअसल, सिद्धांत
चतुर्वेदी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फोन-भूत का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं।
यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले हैं। इस फिल्म
सिद्धांत के अलावा ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं। हाल ही में
सिद्धांत अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जहां एक्टर ने अपनी लाइफ से जुड़े
कई सवालों पर खुलकर बात की।

5 Lesser Known Facts About Amitabh Bachchan's Granddaughter Navya Naveli  Nanda

इस दौरान फोन-भूत के
दोनों लीड एक्टर्स ईशान और सिद्धांत से सवाल पूछा गया है कि आपको लेकर ऐसी कोई अफवाह है जिसे वह चाहते हैं कि सच हो। इस
पर सिद्धांत ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे लेकर ये अफवाह है कि मैं किसी को डेट कर
रहा हूं। काश ये सच होता। वैसे सिद्धांत जितना इन अफवाहों को गलत बताते है उतना ही
उनके और नव्या को लेकर चर्चा बढ़ने लगती हैं।

Trending: Navya Naveli And Rumoured Boyfriend Siddhant Chaturvedi In Red  Carpet Action At Karan Johar's Party

बता दें कि फिल्म मेकर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में भी फोन-भूत की टीम
पहुंची थी। इस दौरान जब करण ने सिद्धांत से पूछा था कि क्या वह किसी को डेट कर रहे
हैं तो सिद्धांत ने जवाब दिया था कि फिलहाल मैं सिर्फ काम के साथ कमिटिड हूं। इस
पर फिर ईशान ने बीच में चिढ़ाते हुए कहा था, अरे इनसे पूछो कि आनंदा
कौन है? इस पर सिद्धांत तुरंत कहते हैं कि नहीं यार मैं सिंगल हूं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×