W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Side Effects of Tea: सुबह खाली पेट चाय बिगाड़ सकता है आपकी सेहत, समय रहते सुधारे आदत

03:12 PM Sep 16, 2025 IST | Khushi Srivastava
side effects of tea  सुबह खाली पेट चाय बिगाड़ सकता है आपकी सेहत  समय रहते सुधारे आदत
Side Effects of Tea (ai generated)
Advertisement

Side Effects of Tea: भारत में सुबह की शुरुआत अक्सर एक प्याली चाय से होती है। उठते ही चाय की चुस्की लेना न सिर्फ आदत बन चुकी है, बल्कि कई लोगों के लिए दिनभर की ऊर्जा का एक तरीका भी है। लेकिन, ये आदत धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा रही है। आयुर्वेद के अनुसार, सुबह का समय शरीर के वात और पित्त दोषों के सक्रिय होने का होता है। इस वक्त पेट खाली होता है और उसमें प्राकृतिक रूप से पाचन अग्नि तेज होती है।

ऐसे में अगर सीधे कैफीन और टैनिन से भरपूर चाय पी ली जाए, तो यह पाचन अग्नि को प्रभावित करती है। इससे न सिर्फ एसिडिटी और गैस की समस्या हो सकती है, बल्कि लंबे समय तक ऐसा करने से पेट की अंदरूनी परत को नुकसान पहुंच सकता है।

खाली पेट चाय क्यों है नुकसानदायक? (Side Effects of Tea)

Side Effects of Tea
Side Effects of Tea

खाली पेट चाय पीने से शरीर में एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जिससे गैस्ट्रिक इरिटेशन, जलन और अपच की समस्या होती है। चाय में मौजूद कैफीन शरीर में तनाव को बढ़ाने वाले हार्मोन यानी (Side Effects of Tea) कॉर्टिसोल को भी बढ़ाता है। जब ये हार्मोन बार-बार और ज्यादा मात्रा में सक्रिय होता है, तो मानसिक अस्थिरता, चिड़चिड़ापन और नींद न आने जैसी समस्याएं सामने आती हैं।

खाली पेट कैफीन लेने से भूख भी कम लगने लगती है, (Harmful Effects of Tea) जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व समय पर नहीं मिल पाते। इससे आयरन की कमी, एनीमिया, और कमजोरी की शिकायत हो सकती है। जो लोग दिन में 5 से 6 कप चाय पीते हैं, उनके शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण कम हो जाता है और थकान बनी रहती है।

त्वचा और दांतों पर भी पड़ सकता है असर (Side Effects of Tea)

सुबह उठते ही चाय पीना शरीर को ज्यादा डीहाइड्रेट कर सकता है। इससे त्वचा में रूखापन, सिरदर्द और सुस्ती महसूस हो सकती है। इसके अलावा, (Side Effects of Tea) चीनी और चाय में मौजूद एसिड मिलकर दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकते हैं। लंबे समय तक ऐसा (Health Tips) करने से दांत पीले पड़ सकते हैं और हड्डियां भी धीरे-धीरे कमजोर हो सकती हैं।

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: दिनभर रहती है थकान और कमजोरी? इन 5 फूड आइटम्स से पाएं इंस्टेंट एनर्जी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×