बिग बॉस 16 के सेट पर पहुंचे Sidharth Malhotra, Salman Khan ने Kiara संग शादी पर लगाई मुहर!
दोनों शो में अपनी फिल्म थैंक गॉड को प्रमोट करने के लिए गए थे। इस दौरान दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आए। दोनों ने कंटेस्टेंट के साथ मिलकर जमकर धमाल किया। वहीं, इन दिनों सिद्धार्थ और कियारा के शादी की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है। शो में सलमान खान ने सिद्धार्थ को चिढ़ाते हुए दोनों की शादी पर मुहर लगा दी है।
बिग बॉस 16 के सभी एपिसोड
सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। शो के नए प्रोमो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल
प्रीत सिंह नजर आ रही हैं। दोनों शो में अपनी फिल्म थैंक गॉड को प्रमोट करने के
लिए गए थे। इस दौरान दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आए। दोनों ने कंटेस्टेंट के साथ
मिलकर जमकर धमाल किया। वहीं, इन दिनों सिद्धार्थ और कियारा के शादी की खबरें सुर्खियों
में बनी हुई है। शो में सलमान खान ने सिद्धार्थ को चिढ़ाते हुए दोनों की शादी पर
मुहर लगा दी है।
फिल्म थैंक गॉड की टीम
बिग बॉस के सेट पर पहुंची थी। इस लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हो रहा है। प्रोमो में सलमान खान गेस्ट बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल
प्रीत सिंह को वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ने शओ में जमकर धमाल मचाया और कंटेस्टेंट
को भी खूब नचाया।
प्रोमो में सिद्धार्थ और
रकुल घर के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक से टास्क करवाते देखे गए। इस टास्क
में अब्दू की क्यूटनेस देख सलमान भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाए। रकुल ने
बताया कि अब्दू उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। बता दें कि अभी तक शो में जितने भी
गेस्ट आए हैं सबने अब्दू की जमकर तारीफ की है।
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो शो में सलमान खान ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी को भी कंफर्म कर दिया
है। दरअसल में शो में सलमान ने सिद्धार्थ को शादी की बधाई दी है। एक मीडिया
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान ने कहा कि, शादी मुबारक रखो, कितना कियारा…सॉरी पियारा
डिसीजन आपने लिए है, किसके आडवाणी..मेरा मतलब एडवॉइस पे लिया है.?
बता दें कि कई दिनों से
मीडिया में सिद्धार्थ और कियारा के शादी की खबरें आ रही हैं। इससे पहले सिद्धार्थ
अपनी फिल्म को प्रमोट करने झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे थे। जहां करण जौहर
उन्हें कियारा का नाम लेकर छेड़ते हुए नजर आए थे। हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक
कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।