Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू ने अमृतसर में मारे गए हिंदू नेता के बेटे को नौकरी देने का किया ऐलान

NULL

10:22 AM Nov 06, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-अमृतसर: पिछले दिनों गुरू की नगरी के नाम से विख्यात अमृतसर के बटाला रोड़ पर दिन-दिहाड़े कुछ नौजवानों द्वारा गोलियां मारकर कत्ल किए गए हिंदू संघर्ष सेना के नेता विपन शर्मा के परिवार को 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता के साथ-साथ मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी देने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू रविवार को दिवंगत परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे।नवजोत सिंह सिद्धू ने दुख बांटते हुए परिवारिक सदस्यों को भरोसा दिया कि विपन शर्मा के कातिलों को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जाएंगा और ना ही कातिलों को दबोचने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई ढिलाई बरती जाएंगी। सिद्धू ने कहा कि इस हत्या के पीछे गैंगस्टर जैसी कोई भी अभी बात सामने नहीं आई है। परिवार के साथ पूरा न्याय किया जाएगा।

स्मरण रहें कि हाल ही में इससे पूर्व गत दिवस डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने भी अमृतसर का दौरान किया था और परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद हत्या वाली जगह भारत नगर बटाला रोड में जाकर पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे तथ्यों की बारीकी से जानकारी हासिल की। वहीं भारत नगर में हलवाई की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के मालिक चरणदास शर्मा से भी डीजीपी ने बात की। डीजीपी ने कहा कि सीसीटीवी की मदद से आरोपी का चेहरा सामने आने से पुलिस को काफी मदद मिली है और जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article