Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू को करतारपुर साहिब कॉरिडोर जाने की मिली अनुमति

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार ने गुरुवार को करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने और गुरुद्वारे के दर्शन की सशर्त अनुमति दे दी।

04:26 PM Nov 07, 2019 IST | Shera Rajput

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार ने गुरुवार को करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने और गुरुद्वारे के दर्शन की सशर्त अनुमति दे दी।

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार ने गुरुवार को करतारपुर साहिब गलियारे के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने और गुरुद्वारे के दर्शन की सशर्त अनुमति दे दी। 
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के नेता, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सिद्धू को नौ नवंबर को करतारपुर साहिब जाने की राजनीतिक मंजूरी मिल गयी है लेकिन यह मंजूरी सशर्त है। वह उद्घाटन अवसर पर जाने वाले पहले जत्थे में शामिल होंगे जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी जाएंगे। 
क्रिकेट जगत से राजनीति में कदम रखने वाले श्री सिद्धू ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर को आज दिन में भेजे अपने तीसरे पत्र में लिखा था कि कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में वह केंद्र सरकार की अनुमति मिलने पर ही पाकिस्तान जाने के इच्छुक हैं। 
यदि सरकार को किसी प्रकार की आपत्ति है और वह उन्हें मना कर देती है तो कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर वह नहीं जाएंगे। अगर उनके तीसरे पत्र का उत्तर नहीं दिया गया तो वह लाखों सिख श्रद्धालुओं की तरह से उचित वीसा पर पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। 
इससे पहले शाम को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने नियमित ब्रीफिंग के दौरान श्री सिद्धू को राजनीतिक मंजूरी दिये जाने संबंधी सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दिया था। श्री कुमार ने कहा कि श्री सिद्धू क्या करना चाहते हैं, यह उन पर निर्भर है। करतारपुर गलियारे का विषय बहुत बड़ है इसलिए हम व्यक्तियों के मसलों पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर सकते हैं।
Advertisement
Next Article