Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Sidhu Moose wala Brother Photo: सामने आई मूसेवाला के छोटे भाई की तस्वीर, बड़े भाई से मिलती है शक्ल

Sidhu Moose wala Brother Photo: सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने छोटे भाई की तस्वीर आई सामने, बड़े भाई से मिलती है शक्ल।

06:50 AM Nov 08, 2024 IST | Khushi Srivastava

Sidhu Moose wala Brother Photo: सिद्धू मूसेवाला के पेरेंट्स ने छोटे भाई की तस्वीर आई सामने, बड़े भाई से मिलती है शक्ल।

Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के निधन को ढाई साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन उनके माता-पिता अभी भी इस बड़े सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं

सिद्धू के निधन के बाद उनके घर में सन्नाटा छा गया था, और उनके माता-पिता अपने दर्द को सहते हुए किसी तरह से जी रहे थे

सिद्धू के जाने के दो साल बाद, उनके माता-पिता ने दूसरी बार पेरेंट्स बनने का फैसला किया, और इसके लिए उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया

माँ चरण ने 58 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया, जिससे घर में खुशियों की वापसी हुई और परिवार में नया जीवन आया

सिद्धू के माता-पिता ने अपने बेटे का चेहरा आठ महीने बाद रिवील किया और इस खुशी को सबके साथ साझा किया

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके बेटे की पहली तस्वीर साझा की गई, जिसमें वह बेहद खुश और इमोशनल नजर आ रहे थे

पोस्ट में लिखा था कि बच्चे के चेहरे में एक गहरी मासूमियत है, जो जिंदगी की सच्चाई को पूरी तरह से समझती है

उन्होंने यह भी लिखा कि इस बच्चे के चेहरे को निहारते हुए उन्हें यह अहसास होता है कि, जिस चेहरे को उन्होंने नम आंखों से भगवान के चरणों में समर्पित किया था, वही चेहरा अब एक नन्हे रूप में लौट आया है

पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा कि वे वाहेगुरु की अपार कृपा के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे

यह इमोशनल पोस्ट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है

Advertisement
Next Article