Sidhu Moosewala Murder: मूसेवाला के पिता संगरूर से लड़ेंगे चुनाव? बोले- 8 जून को होगी दिल की बात
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर भी देश में राजनीति की जा रही है, सिंगर के पिता बलकौर सिंह को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीतिक जगत में एंट्री कर सकते हैं।
11:19 AM Jun 05, 2022 IST | Desk Team
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या (Murder) के बाद उनके परिवार पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हो, अपने बेटे को खोने के बाद एक पिता की तो जैसे दुनिया ही उजड़ गई हो। वहीं सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) पर भी देश में राजनीति की जा रही है, सिंगर के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीतिक जगत में एंट्री कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता भगवंत मान द्वारा खाली की गई संगरूर (Sangrur) लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं।
Advertisement
संगरूर सीट से चुनाव लड़ेंगे मूसेवाला के पिता?
दरअसल आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए संगरूर सीट से इस्तीफा दिया था, यही कारण है कि अब इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। बताते चलें कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने हालांकि राजनीति में आने से साफ़ इंकार कर दिया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात करने के बाद मूसेवाला के पिता ने कहा था कि “मेरे बेटे की चिता अभी तक ठंडी भी नहीं हुई है, इसलिए मैं चुनाव नहीं लडूंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हर तरफ उपचुनाव को लेकर जो ख़बरें आ रही हैं, उनसे मुझे दुख होता है।”
मूसेवाला के पिता 8 जून को बताएंगे अपने दिल की बात
उन्होंने कहा कि वह अपने दिल की बात 8 जून को सभी के सामने रखेंगे, अब लोग जानना चाहते हैं कि मूसेवाला के पिता अब क्या कहेंगे? उनके दिल में ऐसी कौनसी बात है जो वह जनता को बताना चाहते हैं? फ़िलहाल के लिए बलकौर सिंह ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है लेकिन संगरूर से उनकी उम्मीदवारी को बड़ी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। पंजाब कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वैरिंग का तो यह तक कहना है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता को निर्विरोध चुना जाना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष बोले- निर्विरोध होना चाहिए बलकौर सिंह का चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वैरिंग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता। डॉ एसएस जोहल ने सुझाव दिया है कि उनके पिता बलकौर सिंह को संगरूर उपचुनाव के लिए आम सहमति के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा जाए और वे निर्विरोध चुने जाएं। मैं इसका समर्थन करता हूं, आशा है कि अन्य सभी पक्ष सहमत होंगे।”
Hapur Blast News : अब तक 12 लोगों की हुई मौत, फॉरेंसिक टीम कर रही जांच
Advertisement