Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : अब तक 3 गैंगस्टर गिरफ्तार, स्पेशल सेल की रिमांड में लॉरेंस बिश्नोई

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

11:25 AM Jun 01, 2022 IST | Desk Team

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि, पुलिस ने जिन तीन लोगों को  गिरफ्तार किया है, उनमें से दो के नाम मनप्रीत और एक का नाम शरद है। बता दें कि, यह तीनों आरोपी  लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं।
एक को उत्तराखंड और दो को बठिंडा और फिरोजपुर जेल से किया गिरफ्तार
खबरों के मुताबिक पुलिस ने सबसे पहले मनप्रीत उर्फ भाऊ नाम के आरोपी को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया है। बता दें कि, आरोपी मनप्रीत का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। इसके अलावा उस पर आरोप है कि, उस ने ही हमलावरों को कोरोला और बोलेरो गाड़ी मुहैया करवाई थी। मनप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बाकि दोनों आरोपियों को बठिंडा और फिरोजपुर जेल से मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और शरद को पांच दिन की प्रोडक्शन वारंट पर लिया है।  बता दें कि, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और और शरद के बारे में यह बात सामने आई है कि, यह दोनों वर्चुअल नंबरो से कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के संपर्क में रहते थे। 
Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई को लिया पांच दिन की रिमांड पर
यह बात भी सामने आई है कि तिहाड़ जेल के साथ-साथ पंजाब की जेलों में भी मूसेवाला की हत्या की साजिश रची गई थी। जानकारी के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या में कुल 6 शूटर्स शामिल थे। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार शाम तिहाड़ जेल की स्पेशल सेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर ले लिया है। इससे पिछ्ले बिश्नोई के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी कि, उसे पंजाब पुलिस की कस्टडी में न सौंपा जाए, पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है।    

Advertisement
Next Article