Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के पिता का दावा, 'फिरौती के लिए धमकियां दे रहा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग'

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के मुताबिक उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां और फिरौती मांगी जा रही थी।

10:24 AM May 30, 2022 IST | Desk Team

सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के मुताबिक उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां और फिरौती मांगी जा रही थी।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड को लेकर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC के तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं सिंगर के पिता बलकौर सिंह के मुताबिक उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां और फिरौती मांगी जा रही थी। 
Advertisement
सिद्धू मूसावाला के मर्डर के बाद लिखी गई FIR में सिंगर के पिता ने बयान दिया कि उनके बेटे को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही थीं और फिरौती मांगी जा रही थी। पिता के मुताबिक, मूसावाला को कई बार फिरौती के लिए धमकी भरे फोन आए थे।
मूसेवाला के पिता ने कहा कि रविवार को मेरा बेटा अपने घर से दो दोस्तों गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी से निकला था। बुलेट प्रूफ फ़ॉरचूनर गाड़ी और गनमैन वो साथ लेकर नहीं गया। मैं उसके पीछे पीछे उसके सरकारी गनमैन लेकर दूसरी गाड़ी से गया था। 
उन्होंने आगे कहा कि रास्ते में मैने एक कोरोला गाड़ी को मेरे बेटे की थार का पीछे करते देखा, जिसमें चार नौजवान सवार थे। मेरे बेटे की थार जब जवाहर के गांव की फिरनी ( बाहरी रास्ता) के पास पहुंची तो वहां एक सफ़ेद रंग की बुलेरो गाड़ी पहले से खड़ी इंतज़ार कर रही थी। उसमें भी चार नौजवान बैठे थे। जैसे ही मेरे बेटे की थार उस बुलेरो गाड़ी के सामने पहुंची चारों हत्यारों ने थार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं।
बलकौर सिंह ने आगे बताया, ”हत्यारे चंद मिनटों में फायरिंग करके बुलेरो और कोरोला गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। मैंने मौके पर पहुंचकर शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मैं अपने बेटे और उसकी गाड़ी में बैठे दोनों दोस्तों को मानसा के सरकारी अस्पताल ले गया, वहां मेरे बेटे की मौत हो गई।
विभिन्न धाराओं के खिलाफ FIR दर्ज 
मानसा पुलिस स्टेशन में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पॉलीवे ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 341 और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत सिटी-1 में FIR दर्ज की गई है।
सुरक्षा हटाने के एक दिन बार सिंगर की हत्या
बता दें कि पंजाब के मनसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सिंगर को मुहैया करायी गयी सुरक्षा पंजाब सरकार द्वारा वापस लेने के एक दिन बाद यह घटना घटी। सिंगर पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये थे।
Advertisement
Next Article