Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव : 'जब तक पापा नहीं जीतेंगे, नहीं करूंगी शादी', सिद्धू की बेटी का इमोशनल कार्ड

नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया कौर सिद्धू ने इमोशनल कार्ड का सहारा लेते हुए ने पिता की जीत तक शादी नहीं करने का निर्णय लिया है।

03:17 PM Feb 11, 2022 IST | Desk Team

नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया कौर सिद्धू ने इमोशनल कार्ड का सहारा लेते हुए ने पिता की जीत तक शादी नहीं करने का निर्णय लिया है।

पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी कई लोकलुभावने वादों की झड़ी लगा हैं। इस बीच पिता के लिए प्रचार मैदान में उतरी नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया कौर सिद्धू ने इमोशनल कार्ड का सहारा लिया। उन्होंने पिता की जीत तक शादी नहीं करने का निर्णय लिया है। राबिया अमृतसर पूर्वी सीट पर पिता के पक्ष में डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार कर रही हैं।  
Advertisement
पापा की जीत तक नहीं करूंगी शादी
राबिया सिद्धू ने आज प्रचार करते हुए कहा कि मजीठा में किराने की दुकान पर भी नशा बिकता है और लोग सब जानते हैं कि किसे वोट डालना है। बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मेरे पास बेटी की शादी के लिए भी पैसे नहीं हैं। इसपर राबिया ने कहा कि वे भावुक होकर ऐसा बोल गए। मैंने खुद कहा है कि तबतक शादी नहीं करूंगी जबतक पापा जीतेंगे नहीं।
राबिया सिद्धू ने कहा, मेरे पिता आज भी मुझे कुछ भी करने और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मेरे लिए उनके पास सबकुछ है। यह कैसे हो सकता है कि उनके पास मेरी शादी के लिए पैसे नहीं हों। इस दौरान राबिया ने कहा कि बिक्रम मजीठिया कहीं और से क्यों नहीं चुनाव लड़ रहे, यहीं से क्यों लड़ रहे हैं। दो जगह से चुनाव लड़ रहे है। 
CM चन्नी पर भी हमलवार हुईं राबिया 
राबिया ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मजीठिया उनके पापा से राजनीति सीखी हैं। आज लड़ाई सच और झूठ के बीच है। पिता के पक्ष में प्रचार के दौरान उन्होंने इशारों इशारों में सीएम चन्नी पर भी हमला बोला। राबिया ने कहा कि उनके पिता को 14 साल पंजाब मॉडल बनाने में लगे हैं। उनकी कद्र नहीं की गई। जिन लोगों को आगे खड़ा किया गया वो उनके पिता के बराबर के भी नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पिता को पंजाब का दुख है। इसलिए वो भावुक होकर कड़वा बोल देते हैं।
Advertisement
Next Article