Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिद्धू ने फिर दिखाए तेवर, बोले- 'कांग्रेस के टॉप नेता चाहते हैं कमजोर CM, जो उनके सामने डांस कर सके'

पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।

10:18 AM Feb 04, 2022 IST | Desk Team

पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्री फेस को लेकर कराए गए सर्वे में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम आगे बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान मुख्यमंत्री फेस का ऐलान कर सकते हैं। इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने तेवर चढ़ा लिए हैं।
Advertisement
सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने समर्थकों से बातचीत करते हुए कह रहे है कि “नया पंजाब बनाना तो सीएम के हाथ में है… इसके लिए इस बार आपको अच्छा सीएम चुनना है। शीर्ष पर बैठे लोग एक कमजोर सीएम चाहते हैं जो उनकी धुन पर नाच सके। क्या आपको ऐसा सीएम चाहिए?” 


गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, लेकिन कांग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। दो फरवरी को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने की संभावना जताई गई थी लेकिन फिर उसे टाल दिया गया। अब संभावना जतायी जा रही है राहुल गांधी छह फरवरी को सीएम कैंडिडेंट का ऐलान कर सकते हैं।

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर 2 ही नामों पर लगातार चर्चा चल रही थी। सूत्रों का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू को इस मामले में वरीयता नहीं दी जाएगी। इसकी वजह यह भी है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कांग्रेस का पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं, लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कुछ अन्य छोटे समूहों के उदय के बाद वे पार्टी से दूर हो गए। कांग्रेस अब चन्नी को चुनकर एससी वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, जिसमें पंजाब की लगभग एक तिहाई आबादी शामिल है।
Advertisement
Next Article