दवा घोटाला आरोप पर बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे सिद्धू
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि निजी नशामुक्ति केन्द्रों (पीडीएसी) से बूप्रेनॉर्फिन की गोलियां नदारद रहने के संबंध में उनके खिलाफ गलत आरोप लगाने को लेकर वह अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
04:23 PM Feb 29, 2020 IST | Shera Rajput
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि निजी नशामुक्ति केन्द्रों (पीडीएसी) से बूप्रेनॉर्फिन की गोलियां नदारद रहने के संबंध में उनके खिलाफ गलत आरोप लगाने को लेकर वह अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
दरअसल, मजीठिया ने बुधवार को पंजाब विधानसभा में सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की थी। मजीठिया ने आरोप लगाया था कि बूप्रेनॉर्फिन की पांच करोड़ गोलियां पीडीसीए से नदारद हैं जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपये है।
सिद्धू ने मजीठिया के आरोपों को ‘‘निराधार और गलत’’ बताया और कहा कि वह शिअद नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे।
उन्होंने कहा कि पीडीएसी दवा कंपनियों से सीधे दवाएं खरीदने के लिए अधिकृत हैं और इस प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग की कोई भूमिका नहीं होती।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को ही दवाओं के ऑनलाइन और ऑफलाइन रिकॉर्ड में अंतर का पता चला था। इसके बाद 100 प्रतिशत ऑनलाइन डाटा प्रविष्टि सुनिश्चित करने के लिए, पीडीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सिद्धू ने कहा कि उन्होंने प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल को सभी पीडीएसी के ऑडिट करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel