ऑस्ट्रेलिया में सिख समुदाय ने आग से निपटने के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, दमकल कर्मियों तक पहुंचाया खाना
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में एक बार फिर से खतरनाक आग लग गई है। जिसके बाद इमरजेंसी का ऐलान सीजन में दूसरी बार सरकार ने किया है। जंगलों में लगी यह भयानक आग अब फैल कर
11:05 AM Dec 24, 2019 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में एक बार फिर से खतरनाक आग लग गई है। जिसके बाद इमरजेंसी का ऐलान सीजन में दूसरी बार सरकार ने किया है। जंगलों में लगी यह भयानक आग अब फैल कर शहरों की ओर आ रही है। जंगलों की फैली हुई आग को अब बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन सारी कोशिशें करने में लगा हुआ है। इस समसय 2000 से भी ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए दिन रात मोर्चा संभाल रहे हैं।
Advertisement
इसी बीच भारतीय सीखों ने एक बार फिर से ऐसा काम किया है जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। दरअसल दमकलकर्मियों के लिए मेलबर्न में रहने वाले सिख लोगों ने मदद का हाथ उनकी तरफ बढ़ाया है। बीते रविवार को मेलबर्न में फायर फाइटर जो कि आग बुझा रहे हैं उन्हें लगभग 700 किमी तक गाड़ी चलाकर खान पहुंचाया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बुशफायर इलाके में आग बुरी तरह से फैल गई है। एहतियात के तौर पर इलाके में रह रहे लोगों को सिडनी भेज रहे हैं। दिन-रात आग बुझाने में अधिकतर दमकलकर्मी काम कर रहे हैं। इस पर सिख समुदाय के सेक्रेटरी गुरजीत सिंह ने कहा कि जब ऑस्ट्रेलिया हम आए थे तब सिर्फ दो ही बैग उनके पास थे।
उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुत कुछ है और इस देश ने बहुत कुछ हमें दिया है। ऐसे समय में हम लोगों की मदद कर सकते हैं और यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया की इस स्थिति में हम उनके साथ खड़े हुए हैं। आग बुझाने की ट्रेनिंग भी हम ले रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोई भी आपात स्थिति हमारे सामने खड़ी हो जाए तो हम उसे निपट सकें।
इस समय ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग तेजी से फैलनी शुरु हो गई है। एक-दूसरे को यहां पर रह रहे लोग बहुत सहयोग दे रहे हैं। हाल ही में जंगल की आग बुझाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट भी फायर फाइटर्स की मदद करने के लिए पहुंचे थे।
Advertisement