For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sikkim Truck Accident: सिक्किम में सेना के 16 जवान हुए शहीद, UP के चार जवानों को बागडोगरा एयरपोर्ट से भेजा जाएगा घर

सिक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में से चार UP के जवान है। जहाँ जवानों के पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट से आज घर भेजा जाएग। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

03:24 PM Dec 24, 2022 IST | Desk Team

सिक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में से चार UP के जवान है। जहाँ जवानों के पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट से आज घर भेजा जाएग। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया

sikkim truck accident  सिक्किम में सेना के 16 जवान हुए शहीद  up के चार जवानों को बागडोगरा एयरपोर्ट से भेजा जाएगा घर

सिक्किम में सेना के शहीद हुए 16 जवानों में से चार UP के जवान है। जहाँ जवानों के पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट से आज घर भेजा जाएग। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई। जबकि सेना के अनुसार, चार घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया ह। सिक्किम में हुए इस हादसे में यूपी के रहने वाले चार जवान शहीद हुए है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया शोक प्रकट:
जवानों के शहीद होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकाट किया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है। भारत के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। “


रक्षा प्रवक्ता ने दी जानकारी:
वहीं जब इस पर रक्षा प्रवक्ता से बात की गई कि मृतकों के पार्थिव शरीरों को शनिवार को हवाई और सड़क मार्ग से उनके पैतृक स्थान ले जाया जाएगा। सेना ने कहा कि उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले 16 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों पर शनिवार को बागडोगरा हवाई अड्डे पर पुष्पचक्र अर्पित किये जाएंगे। इसने एक बयान में कहा, ‘‘जेमा में 23 दिसंबर को सेना के एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भारतीय सेना के 16 बहादुर कर्मियों की जान चली गई। ’’


बागडोगरा हवाई अड्डे से ले जाए जाएंगे पार्थिव शरीर:

इस दौरान यह भी कहा गया कहा कि मृतकों के पार्थिव शरीर शनिवार को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे से उनके घर ले जाए जाएंगे।उन्होंने कहा, ‘शनिवार दोपहर 12.30 से अपराह्न दो बजे के बीच बागडोगरा हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में पुष्पचक्र अर्पित किये जाएंगे।’’ प्रवक्ता ने कहा कि 13 कर्मियों के पार्थिव शरीरों को उनके गृह नगरों के निकटतम हवाई अड्डों ले जाया जाएगा, जबकि तीन को सड़क मार्ग से भेजा जाएगा।फ़िलहाल जवानों के शहीद होने से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×