W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली के कुछ हिस्से में हिंसा की अफवाह फैलने के बाद सड़को पर छाया सन्नाटा ,पुलिस ने शांति की अपील की

दिल्ली का माहौल रविवार शाम उस समय तनावपूर्ण गया जब कुछ जगहों पर हिंसा की अफवाह फैल गई। हिंसा होने की झूठी सूचनाएं आग की तरह फैलीं। इसके चलते कुछ जगह बाजार बंद हो गए, वहीं कई इलाकों में लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया था तो कहीं लोग लाठी व डंडे देकर गलियों में पहरा देने लग गए।

05:53 PM Mar 01, 2020 IST | Shera Rajput

दिल्ली का माहौल रविवार शाम उस समय तनावपूर्ण गया जब कुछ जगहों पर हिंसा की अफवाह फैल गई। हिंसा होने की झूठी सूचनाएं आग की तरह फैलीं। इसके चलते कुछ जगह बाजार बंद हो गए, वहीं कई इलाकों में लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया था तो कहीं लोग लाठी व डंडे देकर गलियों में पहरा देने लग गए।

दिल्ली के कुछ हिस्से में हिंसा की अफवाह फैलने के बाद सड़को पर छाया सन्नाटा  पुलिस ने शांति की अपील की
दिल्ली का माहौल रविवार शाम उस समय तनावपूर्ण गया जब कुछ जगहों पर हिंसा की अफवाह फैल गई। हिंसा होने की झूठी सूचनाएं आग की तरह फैलीं। इसके चलते कुछ जगह बाजार बंद हो गए, वहीं कई इलाकों में लोगों ने खुद को घरों में बंद कर लिया था तो कहीं लोग लाठी व डंडे देकर गलियों में पहरा देने लग गए।
वही , जहां दिल्ली में जिन जगहों पर हिंसा फैलने की अफवाह फैली थी वहां पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। पुलिस व सीनियर पुलिस अधिकारी इलाके में पहुंच कर लोगों को समझाते हुए दिखे। पुलिस लाउड स्पीकर से लोगों को समझाने लगी कि पूरी दिल्ली में शांति है। लोग अपनी दुकानें खोल लें और नियमित रूप से काम करें। 
आपको बता दे कि दिल्ली हिंसा के बारे में अफवाह फैलने के बाद रविवार शाम पश्चिमी दिल्ली के विभिन्न हिस्से में लोगों के बीच दहशत पैदा हो गयी लेकिन दिल्ली पुलिस ने किसी भी घटना से इनकार किया और लोगों से शांति की अपील की । 
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि उसने सात मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए लेकिन कोई कारण नहीं बताया। स्टेशनों को बाद में खोल दिया गया। 
डीसीपी (पश्चिम) दीपक पुरोहित ने बताया, ‘‘पश्चिमी जिले के खयाला-रघुबीर नगर इलाके में तनाव को लेकर एक अफवाह की जानकारी मिली है। इसमें जरा भी सचाई नहीं है । सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जाती है क्योंकि स्थिति पूरी तरह सामान्य और शांतिपूर्ण हैं। ’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘तिलक नगर और खयाला इलाके में सांप्रदायिक तनाव संबंधी कुछ अफवाहें फैलायी गयी हैं। यह सूचित किया जाता है कि तिलक नगर और खयाला तथा समूचे पश्चिमी जिला क्षेत्र में कहीं तनाव नहीं है । चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। ’’ 
पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर दक्षिण-पूर्वी और पश्चिमी जिलों में तनाव की ‘निराधार रिपोर्ट’ प्रसारित की गयी है । दिल्ली पुलिस अफवाह फैलाने वाले अकाउंट पर करीबी नजर रख रही है और कार्रवाई कर रही है । साथ ही कहा कि द्वारका और बदरपुर इलाके में तनाव की अफवाह भी ‘‘बेबुनियाद’’ हैं । 
पश्चिमी दिल्ली में सुभाष नगर, तिलक नगर, जनकपुरी और खयाला सहित कई इलाके में दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी और लोग हड़बड़ी में घरों की ओर लौट गए। 
तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध किया । 
उन्होंने कहा, ‘‘दंगे की अफवाह के बारे में सुनते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा, दुकानें बंद थीं और लोग दहशत में थे लेकिन किसी ने भी दंगा होते नहीं देखा। यह अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने की साजिश है । 
मैं लोगों से शांति और भाइचारा बनाए रखने और अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील करता हूं।’’ 
बहरहाल, तिलक नगर, नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर पश्चिम और नवादा मेट्रो स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद किया गया। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×